सोलन: कोरोना के चलते बाहरी राज्यों से आने वाले क्वारंटाइन किए लोगों को अब स्कूलों में नहीं ठहराया जाएगा. अब जिला प्रशासन ने बाहरी राज्यों से यात्रा कर जिला में आने वाले लोगों को प्रदेश और निजी होटलों में ठहराने की व्यवस्था की गई है.
इसके लिए जिला प्रशासन ने जिले के 16 बड़े होटलों, होम स्टे और रिसॉर्ट का चयन किया है. सभी होटल सामुदायिक क्षेत्रों से दूर चयनित किए गए हैं. इसमें कुल 300 कमरे शामिल हैं, जिसमें दो बेडरूम सेट के 142, सिंगल रूम के 158 कमरे शामिल हैं. इसमें बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की ठहरने की व्यवस्था की गई है. जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. सभी कमरों के रेट भी अलग-अलग है, जिसमें सिंगल रूम 500 से 1000, डबल बेडिड रूम 1000 से 2000 तक प्रति दिन के हिसाब से तय किए गए हैं.
ये 16 होटल किये गए चयनित
होटल शिवओम दत्यार परवाणू, होटल ट्रिपल ए सनवारा कसौली, होटल केथली हिल्स कैथलीघाट, होटल फाल्कन क्रेस्ट कंडाघाट, होटल हेवन रिट्रीट ईको कैंप धारो की धार, होटल बड़ोग हाइट बड़ोग, होटल एकांत चायल, होटल फर्नहिल चायल, राज मोहन लाइट होम स्टे चायल, होटल ज्यूरिक कंडाघाट, इंद्रा होलीडे होम साधुपुल, तवीशा स्काइवुड बाशा कंडाघाट, होटल जुब्बड़ वैली जुब्बड़हट्टी, होटल विमल बद्दी, ईको विलेज कसौली कंडा कसौली, होटल शिवालिक एचपीटीडीसी परवाणू और ब्लॉसम रिसोर्ट कसौली में बाहरी राज्यों से आए लोगों को रखा जाएगा.
तय शुल्क देने पर मिलेगा कमरा : एसडीएम
एसडीएम सोलन रोहित राठौर ने बताया कि बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को क्वांरटाइन करने के लिए निजी और सरकारी होटलों में ठहराने के प्रबंध किए हैं. तय शुल्क चुकाने के बाद ये लोग रह सकेंगे. इसके लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. सोलन के 16 होटलों का चयन किया गया है, जिनमें सिंगल और डबल बेडिड रूम उपलब्ध हैं.
ये भी पढ़ें:सोलन में रविवार को आया एक कोरोना पॉजटिव मामला, जिले में कुल 11 संक्रमित