हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

COVID-19: सोलन में 6 नए कोरोना पॉजिटिव, 16 ने जीती कोरोना से जंग - six people found corona positive

जिला सोलन में भी कोरोनावायरस का आंकड़ा 127 पहुंच चुका है. बुधवार शाम जिला सोलन में एक साथ जहां 16 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है, तो वहीं छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. डॉक्टर एन के गुप्ता ने बताया कि जिला में अब कोरोनावायरस के कुल 127 मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें से जिला में सक्रिय मामले का 31 हैं. वहीं, 96 लोग ठीक हो चुके हैं.

six people found corona positive
six people found corona positive

By

Published : Jul 8, 2020, 9:58 PM IST

सोलन: हिमाचल प्रदेश में कोरोनावायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जिला सोलन में भी कोरोनावायरस का आंकड़ा 127 पहुंच चुका है. सोलन में जहां एक तरफ बाहरी राज्यों से लौटने वाले लोग कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं, तो वही कोरोना संक्रमित मरीज अब ठीक भी हो रहे हैं.

बुधवार शाम जिला सोलन में एक साथ जहां 16 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है, तो वहीं छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन के गुप्ता ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जिला सोलन में एक साथ 16 लोगों ने कोरोना वायरस से जंग जीती है. वहीं, छह लोग पॉजिटिव भी पाए गए हैं.

डॉ. एन के गुप्ता जिला सोलन के नालागढ़ क्षेत्र से चार मामले तो, वहीं डगशाई से दो मामले सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि जिला के बद्दी क्षेत्र के बिलावली से दो मामले, नालागढ़ वार्ड नंबर 1 से एक मामला और 1 मंझौली से मामला सामने आया है.

वहीं, डगशाई में दो मामले सामने आए है जो कि पति पत्नी है. उन्होंने बताया कि पॉजिटिव आए छह लोगों में से चार पुरुष और दो महिलाएं है. डॉक्टर एन के गुप्ता ने बताया कि जिला में अब कोरोनावायरस के कुल 127 मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें से जिला में सक्रिय मामले का 31 हैं. वहीं, 96 लोग ठीक हो चुके हैं.

डॉ. एन के गुप्ता ने बताया कि जिला में 2429 लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने निगरानी में रखा है, जिनकी स्वास्थ्य विभाग रोजाना अपडेट ले रहा है. उन्होंने बताया कि आज भी जिला से कोरोना संक्रमण की जांच के लिए करीब 470 सैंपल स्वास्थ्य विभाग द्वारा भेजे गए हैं.

पढ़ें:7 साल की बच्ची से दुकानदार ने की अश्लील हरकत, गुस्साए लोगों ने आरोपी को धुना

ABOUT THE AUTHOR

...view details