सोलन: हिमाचल प्रदेश में कोरोनावायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जिला सोलन में भी कोरोनावायरस का आंकड़ा 127 पहुंच चुका है. सोलन में जहां एक तरफ बाहरी राज्यों से लौटने वाले लोग कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं, तो वही कोरोना संक्रमित मरीज अब ठीक भी हो रहे हैं.
बुधवार शाम जिला सोलन में एक साथ जहां 16 लोगों ने कोरोना से जंग जीती है, तो वहीं छह लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन के गुप्ता ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जिला सोलन में एक साथ 16 लोगों ने कोरोना वायरस से जंग जीती है. वहीं, छह लोग पॉजिटिव भी पाए गए हैं.
डॉ. एन के गुप्ता जिला सोलन के नालागढ़ क्षेत्र से चार मामले तो, वहीं डगशाई से दो मामले सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि जिला के बद्दी क्षेत्र के बिलावली से दो मामले, नालागढ़ वार्ड नंबर 1 से एक मामला और 1 मंझौली से मामला सामने आया है.