हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुदरत के कहर के आगे बेबस हुए नालागढ़ के आधा दर्जन परिवार, भूस्खलन से घरों में आई दरारें - heavy landslide news solan

बीते दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश से हुए भूस्खलन की जद में आए जिला सोलन के नालागढ़ के कुंडलू गांव के कई मकानों में दरारें आ गई हैं. इलाके के कई मकानों में लोगों के लिए रहना खतरे से खाली नहीं है. पीड़ित परिवारों से स्थानीय विधायक लखविंदर राणा ने अधिकारियों के साथ मुलाकात की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

solan
solan

By

Published : Aug 29, 2020, 7:53 PM IST

सोलन: हिमाचल में लगातार हो रही भारी बारिश से हुए भूस्खलन के कारण कई लोग अपने ही घरों मे डर के साए में जी रहे हैं. भूस्खलन की जद में आए जिला सोलन के नालागढ़ के कुंडलू गांव के कई मकानों में दरारें आ गई हैं. इलाके के कई मकानों में लोगों के लिए रहना खतरे से खाली नहीं है, कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

शनिवार को नालागढ़ के विधायक लखविंदर राणा खुद मौके का जायजा लेने पहुंचे और उन्होंने बताया कि उन्हें कुंडली गांव के कुछ लोगों द्वारा अवगत कराया गया कि उनके गांव में भारी बारिश से भूस्खलन हुआ है. जिसमें छह मकान उसकी चपेट में आ गए और उनकी अधिकतर जमीन बह गई. साथ ही घरों में भी दरारें पड़ गई.

वीडियो.

जिसके बाद विधायक लखविंदर राणा ने अधिकारियों को कुंडलू गांव में तलब किया और गांव के लोगों की मदद के लिए अधिकारियों को आदेश दिए और साथ ही ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी समस्या का हल निकाला जाएगा.

वहीं, गांव के लोगों ने बताया कि एक हफ्ता पहले कुंडली गांव में भारी बारिश के बाद भूस्खलन हुआ था. जिसके बाद उनके घरों में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गई और प्रशासन को भी इस बारे में बताया गया मगर कोई भी अधिकारी उनकी सुध लेने मौके पर नहीं पहुंचा. जब स्थानीय विधायक को बुलाया गया तो, अधिकारी भी मौके पर जायजा लेने के लिए पहुंच गए और रहने के लिए स्कूल में व्यवस्था करने की बात कही.

स्थानीय निवासी राधेश्याम ने सरकार से गुहार लगाते हुए कहा कि जल्द से जल्द उन्हें भूमि मुहैया करवाई जाए और जो उनका नुकसान हुआ है, उसका मुआवजा भी दिया जाए. लोगों को चिंता सता रही है कि स्कूल खुलने पर वो कहां जाएंगे, इसलिए जल्द से जल्द सरकार उनकी सहायता करे.

मौके पर पहुंचे तहसीलदार तुलसीदास ने कहा कि आज उनके द्वारा मौके का जायजा लिया गया है और भूस्खलन होने के चलते घरों में काफी दरारे पढ़ चुकी हैं. जिसके लिए ग्रामीणों को फौरी राहत के लिए तिरपाल और रहने के लिए स्कूल में व्यवस्था कर दी गई है और जल्दी सरकार को इन्हें भूमि प्रदान करने के लिए विभाग द्वारा लिखा जाएगा.

पढ़ें: कंगना के खिलाफ SP शिमला के पास की गई शिकायत, SC-ST एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details