हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बद्दी पुलिस की SIU विंग ने गुप्त सूचना पर पकड़ा 190 किलोग्राम चूरा पोस्त - हिमाचल प्रदेश हिन्दी न्यूज

बद्दी पुलिस की एसआईयू विंग ने नालागढ़ के बेला मंदिर में एक ट्रक से एक क्विंटल 90 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद की है. गुप्त सूचना पर नालागढ़ के बेला मंदिर के समीप एक ट्रक एचपी-93-2654 से चूरा पोस्त बरामद किया है. पुलिस ने ट्रक को सीज कर लिया है.

SIU wing of Baddi police caught 190 kg drug item on secret information
बद्दी पुलिस की SIU विंग ने गुप्त सूचना पर पकड़ा 190 किलोग्राम चूरा पोस्त

By

Published : Dec 22, 2020, 10:56 PM IST

बद्दीःसोलन जिला की बद्दीपुलिस की एसआईयू विंग ने नालागढ़ के बेला मंदिर में एक ट्रक से 190 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद की है. यह ट्रक चालक पुलिस को देखकर मौके से भाग गया जबकि परिचालक को पुलिस ने दबोच लिया. पुलिस ने चालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पकड़े गए चूरा पोस्त की बाजार में कीमत दस लाख बताई जा रही है.

पुलिस के पास थी गुप्त सूचना

पुलिस के अनुसार, एसआईयू विंग के प्रभारी लखबीर सिंह के नेतृत्व आरक्षी राजेश कुमार, श्याम सिंह, किशोर कुमार, धर्मवीर सिंह, चंद्रशेखर और दया की टीम ने गुप्त सूचना पर नालागढ़ के बेला मंदिर के समीप एक ट्रक एचपी-93-2654 से चूरा पोस्त बरामद किया है.

चालक बलीबर सिंह मौके से भाग गया जबकि परिचालक गोल्डी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. परिचालक गोल्डी ने बताया कि वह राजस्थान से नालागढ़ की कपंनी का सामान लेकर आ रहे थे और इसके बीच में चूरा पोस्त भी डाला हुआ था.

पुलिस ने ट्रक को किया सीज

एएसपी नरेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने ट्रक को सीज कर लिया है. चूरा पोस्त बोरियों में बंद करके बड़े तरीके छिपाकर ले जा रहे थे. पुलिस जल्द ही चालक को भी गिरफ्तार कर लेगी.

ये भी पढ़ें:रात्रि कर्फ्यू हटाने और रविवार को ढाबे-रेस्टोरेंट खोलने की मांग, व्यापार मंडल ने सौंपा ज्ञापन

ABOUT THE AUTHOR

...view details