बद्दीःसोलन जिला की बद्दीपुलिस की एसआईयू विंग ने नालागढ़ के बेला मंदिर में एक ट्रक से 190 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद की है. यह ट्रक चालक पुलिस को देखकर मौके से भाग गया जबकि परिचालक को पुलिस ने दबोच लिया. पुलिस ने चालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पकड़े गए चूरा पोस्त की बाजार में कीमत दस लाख बताई जा रही है.
पुलिस के पास थी गुप्त सूचना
पुलिस के अनुसार, एसआईयू विंग के प्रभारी लखबीर सिंह के नेतृत्व आरक्षी राजेश कुमार, श्याम सिंह, किशोर कुमार, धर्मवीर सिंह, चंद्रशेखर और दया की टीम ने गुप्त सूचना पर नालागढ़ के बेला मंदिर के समीप एक ट्रक एचपी-93-2654 से चूरा पोस्त बरामद किया है.