हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नालागढ़ में तस्कर से 5.143 किलो गांजा बरामद, मामला दर्ज

बद्दी की एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नालागढ़ पिंजौर नेशनल हाइवे पर खेड़ा के नजदीक स्कूटी सवार व्यक्ति से 5 किलो 143 ग्राम गांजा बरामद किया. डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है.

siu-team-arrested-person-with-5-dot-143-kg-ganja
फोटो

By

Published : Mar 26, 2021, 7:09 PM IST

नालागढ़ःनशे के विरुद्ध कार्रवाई करते जिला पुलिस बद्दी एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नालागढ़ पिंजौर नेशनल हाइवे पर खेड़ा के नजदीक स्कूटी सवार व्यक्ति से 5 किलो 143 ग्राम गांजा बरामद किया. एसआईयू टीम ने बिल्लू उर्फ वीरू पुत्र नाथ निवासी अंब जिला उन्ना को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि जिला पुलिस बद्दी एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ऊना निवासी व्यक्ति से 5.143 किलोग्राम गांजा बरामद किया है व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है.

वीडियो

ये भी पढ़ेंः-नशे के काले कारोबार पर शिकंजा, 2 किलो 514 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details