सोलनः 'ओ मेरा भोला है भंडारी,' गाने से बाबा जी के नाम से मशहूर गायक हंसराज रघुवंशी सोलन में तीन दिवसीय राज्यस्तरीय शूलिनी मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या के मौके पर अपनी प्रस्तुति देंगे. गायक हंसराज भगवान शिव के भक्त है और ज्यादातर गाने शिव शंकर के ही गाते हैं.
उन्होंने कहा कि यूट्यूब पर उनका गाना देखने व सुनने वालों की संख्या सबसे अधिक होती जा रही है. खासे रिकॉर्ड तोड़ चुका उनका गाना 'ओ मेरा भोला है भंडारी' को यू-ट्यूब पर 8 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. उनका ये गाना इन दिनों युवाओं की पहली पसंद बन चुका है. हंसराज के अनुसार उन्होंने गायकी कहीं से नहीं सीखी है, उन्होंने खुद ही गाना शुरू किया और आज इस मुकाम पर हैं.