हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शूलिनी मेले की सांस्कृतिक संध्या पर गूजेंगा 'मेरा भोला है भंडारी', हंसराज रघुवंशी मचाएंगे धमाल

हंसराज रघुवंशी सोलन में तीन दिवसीय राज्यस्तरीय शूलिनी मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या के मौके पर अपनी प्रस्तुति देंगे. गायक हंसराज भगवान शिव के भक्त है और ज्यादातर गाने शिव शंकर के ही गाते हैं.

singer Hansraj

By

Published : Jun 23, 2019, 5:48 AM IST

सोलनः 'ओ मेरा भोला है भंडारी,' गाने से बाबा जी के नाम से मशहूर गायक हंसराज रघुवंशी सोलन में तीन दिवसीय राज्यस्तरीय शूलिनी मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या के मौके पर अपनी प्रस्तुति देंगे. गायक हंसराज भगवान शिव के भक्त है और ज्यादातर गाने शिव शंकर के ही गाते हैं.

हंसराज रघुवंशी

उन्होंने कहा कि यूट्यूब पर उनका गाना देखने व सुनने वालों की संख्या सबसे अधिक होती जा रही है. खासे रिकॉर्ड तोड़ चुका उनका गाना 'ओ मेरा भोला है भंडारी' को यू-ट्यूब पर 8 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. उनका ये गाना इन दिनों युवाओं की पहली पसंद बन चुका है. हंसराज के अनुसार उन्होंने गायकी कहीं से नहीं सीखी है, उन्होंने खुद ही गाना शुरू किया और आज इस मुकाम पर हैं.

भगवान शिव का परम भक्त मानने वाले रघुवंशी कहते हैं कि सच्ची लगन से इंसान कुछ भी हासिल कर सकता है. उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वह नशे से दूर रहकर भगवान शिव की भक्ति सच्चे मन से करें.

हंसराज रघुवंशी

हंसराज ने कहा कि बहुत जल्द ही उनका हॉलीवुड फिल्म में एक गाना दुनिया के सामने आएगा. इससे वह मोहित चौहान के बाद हिमाचल के दूसरे फिल्मी होंगे जिन्हें इतना बड़ा मंच मिला है. युवाओं में वह खासे चर्चित हैं और युवा उनके गानों से खासे प्रभावित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details