हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ननकाना साहिब पर हुए पथराव को सोलन पहुंचे कनाडा के सिख सांसद ने बताया निंदनीय

कनाडा के सर्रे न्यूटान सीट से लिबरल पार्टी के सांसद सुख धालीवाल शनिवार को सोलन में एक निजी कार्यक्रम की अध्यक्षता करने पहुंचे. पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारा में पथरबाजी को निंदनीय बताया है.

Sikh MP of Canada
कनाडा के सांसद सुख धालीवाल शनिवार को सोलन पंहुचे.

By

Published : Jan 4, 2020, 8:00 PM IST

सोलन: कनाडा के सर्रे न्यूटान सीट से लिबरल पार्टी के सांसद सुख धालीवाल शनिवार को सोलन में एक निजी कार्यक्रम की अध्यक्षता करने पहुंचे. पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुख धालीवाल ने पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारा में पत्थरबाजी को निंदनीय बताया है.

उन्होंने कहा कि वह कनाडा के चुने हुए नुमाइंदे हैं. कनाडा में हर जाति, वर्ग और देश के लोग एक दूसरे के रीति रिवाजों व धर्मों का सम्मान करते है. दूसरे देशों को कनाडा से सीख लेनी चाहिए कि एक दूसरे से एक साथ मिलकर कैसे रहा जा सकता है.

वीडियो रिपोर्ट.

ननकाना साहिब पर शुक्रवार देर शाम मुस्लिम कट्टरपंथियों की भीड़ ने पथराव किया था....
करतारपुर कॉरिडोर के उद्धाटन (9 नवंबर) से चार दिन पहले ननकाना साहिब गुरुद्वारे के ग्रंथी की बेटी जगजीत कौर को मो. हसन नाम के मुस्लिम युवक ने अगवा कर लिया था और उसका धर्म परिवर्तन करवाकर निकाह कर लिया था. लड़की के पिता ने करतारपुर में धरना देने की चेतावनी दी थी, जिसके चलते पुलिस ने लड़की को वापस पिता के पास भिजवा दिया था.

इसके बाद युवक ने दोबारा लड़की को अगवा कर लिया, जिसके विरोध में सिखों ने प्रदर्शन किया था. इस विरोध को स्थानीय मुसलमानों ने इस्लाम के खिलाफ मान लिया. इसी वजह से गुरुद्वारा साहिब पर पथराव किया गया था. पत्थरबाजों ने सिखों को भगाने और ननकाना साहिब का नाम बदलने की धमकी भी दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details