सोलन:कालका-शिमला नेशनल हाइवे पांच पर कुमारहट्टी में बन रहे फ्लाईओवर को लेकर समस्या खत्म नहीं हो रही है. कभी यहां पर लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है, तो कभी लोगों को धूल-मिट्टी परेशान करती है. यहां पर निर्माण कार्य को लेकर व्यापारी भी खासे नाराज हैं. उनकी नाराजगी भी आंदोलन का रूप लेती दिखाई दे रही है.
व्यापारियों ने सड़कों की हालत को लेकर जिला प्रशासन और फोरलेन निर्माता कंपनी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन व नारेबाजी की. इस दौरान व्यापारियों ने चेतावनी भी दी कि कुमारहट्टी में जल्द सड़क की हालत न सुधरने पर वह धरना प्रदर्शन व चक्का जाम भी करेंगे.
बता दें कि कुमारहट्टी में पिछले लगभग एक वर्ष से लोगों को धूल-मिट्टी में जीना पड़ रहा है. फोरलेन निर्माता कंपनी कभी पानी का छिड़काव करवा देती है. वहीं, कभी लोगों को धूल- मिट्टी में ही रहना पड़ता था. साथ ही ट्रैफिक कर्मियों को भी चौक में इसी हालत पर ड्यूटी करनी पड़ती है.
हालांकि, लॉकडाउन में वाहनों के न चलने के कारण धूल-मिट्टी से निजात मिली, लेकिन अनलॉक में फिर से सड़कों पर वाहनों की संख्या बढ़ने पर फिर से वही हालत बनने लगी. अब लोगों को फिर से धूल-मिट्टी में परेशानी झेलनी पड़ रही है. धूल-मिट्टी के कारण जहां लोगों को भयानक बीमारियों का डर सताने लगा है. वहीं, धूल-मिट्टी के कारण व्यापारियों का सामान भी खराब होने लगा है.
स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि वह इस समस्या को लेकर जिला प्रशासन, एसडीएम सोलन व डीसी सोलन से भी कई बार मिल चुके हैं. उसके बावजूद भी कंपनी सड़कों के रखरखाव के प्रति उदासीन रवैया अपनाए हुए है. इसलिए अब जल्द ही सड़कों की रिपेयर न होने पर मजबूरन उन्हें संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ेगा.
गौरतलब है कि कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर परवाणू से सोलन (चंबाघाट) तक फोरलेन का निर्माण कार्य चला हुआ है. हाईवे पर कुमारहट्टी में फ्लाईओवर का निर्माण कार्य चला हुआ है. फ्लाईओवर निर्माण को लेकर पहले यहां पर गढ्डों से लोग व वाहन चालक परेशान हुए. अब धूल-मिट्टी से लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है.
व्यापार मंडल कुमारहट्टी के व्यापारी सदस्यों का कहना है कि व्यापारियों को सड़क से उड़ रही धूल-मिट्टी के कारण काफी परेशानी हो रही है. पहले भी कई बार जिला प्रशासन को इस बारे अवगत करवा दिया है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. इनको लेकर व्यापारियों का गुस्सा फूटा है और नारेबाजी की गई है. आने वाले दिनों में फोरलेन निर्माता कंपनी के सड़क की हालत न सुधारने पर व्यापारी सड़कों पर बैठने के लिए तैयार हैं.