बद्दी: हिमाचल में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए प्रदेश में कर्फ्यू लगाया गया है. इसी बीच बद्दी में दुकानदारों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है. दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानों के आगे बाजू में काली पट्टी बांध कर अपना रोष प्रकट किया है.
काली पट्टी बांधकर किया रोष प्रदर्शन
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि दुकानें बंद रहने से अब उनके सामने रोजी रोटी की समस्या खड़ी हो गई है. खर्च ज्यादा है लेकिन आय का कोई भी साधन नहीं है. जिससे अब भूखे मरने की नौबत आन पड़ी है. दुकानदारों का कहना है कि जरूरी सामान वाली दुकानों को तीन घंटे के लिए खोला जा रहा है. वहीं, दवाइयों की दुकान पूरे दिन खुल रही है. उनके सामने रोजी रोटी की समस्या पैदा हो गई है.