सोलन:रविवार को राज्य स्तरीय तीन दिवसीय शूलिनी मेले का समापन हो गया है. माता शूलिनी तीन दिन तक अपनी बड़ी बहन दुर्गा के पास रुकने के बाद फिर वापस अपने मंदिर लौट आई हैं. जिस तरह से माता शोभायात्रा के दौरान पालकी में सवार होकर अपनी बहन के घर गई थीं, उसी तरह माता देर रात पालकी में सवार होकर अपने मंदिर लौट आई हैं. 1 साल के बाद माता शूलिनी का मिलन अपनी बड़ी बहन दुर्गा से हुआ है.
राज्यपाल ने की मेले में शिरकत: राज्य स्तरीय तीन दिवसीय शूलिनी मेले के समापन समारोह में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. जहां उन्होंने माता शूलिनी पीठम में सबसे पहले माता रानी की पूजा अर्चना की और उसके बाद उन्होंने ठोडो मैदान सोलन में सांस्कृतिक संध्या का लुत्फ उठाया. मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में बॉलीवुड गायक नीरज श्रीधर मुख्य कलाकार रहे, जिन्होंने कई गानों से लोगों का मनोरंजन किया. इस दौरान प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल और नगर निगम सोलन की मेयर और सभी पार्षदों ने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला का सोलन पहुंचने पर स्वागत किया. तीन दिवसीय इस मेले में कई खेल प्रतियोगिताएं जिला प्रशासन द्वारा आयोजित की गई थी. जिसमें आकर्षण का केंद्र ठोडा नृत्य, दंगल, कबड्डी और महिलाओं की रस्साकशी प्रतियोगिता रही.