हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अमरनाथ यात्रा बंद रखने पर बिगड़ा शिव गौरी सिद्ध सेवा मंडल, श्राइन बोर्ड के खिलाफ खोला मोर्चा

सोलन के बद्दी में श्री अमरनाथ बर्फानी लंगर ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामलोक चौधरी के नेतृत्व में कई लोग नालागढ़ में एसडीएम कार्यालय परिसर में एकत्रित हुए. यहां पर शिव गौरी सिद्ध सेवा मंडल के पदाधिकारियों ने श्राइन बोर्ड के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि केंद्र सरकार ने सभी मंदिर और गुरूद्वारे खोल दिए हैं लेकिन श्री अमरनाथ यात्रा को बंद रखा गया है.

Photo
फोटो

By

Published : Jul 1, 2021, 7:16 PM IST

सोलन:बद्दी के शिव गौरी सिद्ध सेवा मंडल ने अमरनाथ यात्रा बंद करने पर आपत्ति जताई है. मंडल के पदाधिकारियों ने श्री अमरनाथ बर्फानी लंगर ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामलोक चौधरी के नेतृत्व में कई लोग नालागढ़ में एसडीएम कार्यालय परिसर में एकत्रित हुए. यहां पर सेवा मंडल के पदाधिकारियों ने श्राइन बोर्ड के खिलाफ नारेबाजी की.

'सिर्फ अमरनाथ यात्रा पर ही रोक क्यों'

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि केंद्र सरकार ने सभी मंदिर और गुरूद्वारे खोल दिए हैं लेकिन श्री अमरनाथ यात्रा को बंद रखा हुआ है. पिछले दो सालों से यह यात्रा बंद है लेकिन हैरानी की बात है कि यात्रा बंद होने के बावजूद श्राइन बोर्ड ने तीन संस्थाओं को वहां पर लंगर लगाने की परमिशन दी है. जब यात्रा ही बंद है तो लंगर किसके लिए वहां पर लगाए जा रहे हैं. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामलोक चौधरी ने कहा कि पहले श्राइन बोर्ड ने 28 जून से 22 अगस्त तक यात्रा चालू होने की घोषणा की थी लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इसे रद्द कर दिया था लेकिन अब जब सभी मंदिर और शिवालय खुल गए हैं तो केवल अमरनाथ यात्रा पर रोक क्यों लगाई है.

एसडीएम के जरिए सरकार को ज्ञापन

रामलोक चौधरी ने कहा कि अब जब यात्रा बंद है तो केवल तीन संस्थाओं को वहां पर लंगर लगाने की परमिशन दी है जो उनकी समझ से परे की बात है. अगर श्राइन बोर्ड यात्रा कराने में असमर्थ है तो इसे भंग कर देना चाहिए. जब वैष्णो माता श्राइन बोर्ड यात्रा चालू करा सकता है तो अमरनाथ का श्राइन बोर्ड क्यों नहीं करा सकता. हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ हो रहा है. चुनाव रैलियों के लिए कोई प्रतिबंध नहीं है और हिंदुओं की आस्था केंद्र अमरनाथ यात्रा को बंद रखा गया है. बाद में प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम के माध्यम से सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया. एसडीएम ने उनकी मांग को उच्च अधिकारियों के ध्यान में लाने का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें:Doctor's Day: CM जयराम ने राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर की डॉक्टरों की सराहना

ABOUT THE AUTHOR

...view details