हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Shimla Train Route: सितंबर माह के अंत तक शिमला तक बहाल हो जाएगा रेलवे ट्रैक, 10 दिन के बाद सोलन रेलवे स्टेशन तक पहुंचेगी ट्रेन - kalka to shimla train

कालका शिमला रेलवे ट्रैक भी अब धीरे-धीरे बहाल होने लगा है. फिलहाल रेलवे ट्रैक कालका से कोटी रेलवे स्टेशन तक बहाल हुआ है. वहीं, सितंबर माह के अंत तक शिमला तक भी रेल सेवा पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा इसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर... (Shimla Train Route).

chandigarh to shimla train
सितंबर माह के अंत तक शिमला तक बहाल हो जाएगा रेलवे ट्रैक

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 6, 2023, 4:59 PM IST

सोलन:हिमाचल प्रदेश में अब मौसम साफ होने के साथ-साथ जनजीवन पटरी पर लौटने लगा है. एनएच बहाल होने का कार्य जारी है. वहीं, विश्व धरोहर कालका शिमला रेलवे ट्रैक भी अब धीरे धीरे बहाल होने लगा है. जुलाई और अगस्त माह में हुई भयानक बारिश से सड़कों के साथ साथ रेलवे ट्रैक भी पूरी तरह से प्रभावित हुआ है. फिलहाल रेलवे ट्रैक कालका से कोटी रेलवे स्टेशन तक बहाल हुआ है, जहां से स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए रेल सेवा बहाल कर दी गई है.

बारिश के कारण जुलाई और अगस्त माह में रेलवे ट्रैक कई बार बाधित हुआ. हालांकि जुलाई माह में रेलवे ट्रैक को सोलन से शिमला तक बहाल किया गया, लेकिन अगस्त महीने में हुई भयानक बारिश ने रेलवे ट्रैक को बुरी तरह से नुकसान पहुंचाया और इतिहास में पहली बार रेलवे ट्रैक बंद रहा, लेकिन ऐसा देखने में पहली बार मिला है कि विश्व धरोहर कालका शिमला रेलवे ट्रैक इतने समय तक बंद रहा हो.

सितंबर माह के अंत तक शिमला तक बहाल हो जाएगा रेलवे ट्रैक

बारिश के कारण कालका से लेकर शिमला रेलवे तक जगह जगह ट्रैक पर मलबा आया है और कई जगह पर ट्रैक के नीचे की जमीन ही गायब हो गई है. पटरियां हवा में लटक रही हैं और पटरी के नीचे लगे डंगे भरभरा कर गिर चुके हैं, लेकिन अब इसे रिस्टोर करने का काम शुरू हो चुका है. कालका से लेकर सोलन तक 5 ऐसे पॉइंट हैं जहां डंगा लगाने और ट्रैक को बहाल करने का काम चला हुआ है. वहीं, सोलन से शिमला के ट्रैक में भी 5 ऐसे मेजर पॉइंट है जहां पर युद्धस्तर पर ट्रैक को बहाल करने का काम चला हुआ है.

बारिश के कारण जुलाई और अगस्त माह में रेलवे ट्रैक कई बार बाधित हुआ.

10 दिनों के भीतर सोलन तक पहुंच जाएगी रेल सेवा:बीते दिनों हुई भारी बारिश के कारण शिमला में समरहिल और जतोग स्टेशनों के बीच स्थित रेलवे लाइन का एक हिस्सा भारी भूस्खलन में बह गया था. जिस कारण रेलवे ट्रैक का एक हिस्सा हवा में लटका हुआ है, जो अब बचा है. फिलहाल अब कालका से लेकर कोटी रेलवे स्टेशन तक ट्रैक पूरी तरह बहाल है. वहां पर रेल सेवा अब शुरू हो चुकी है. वहीं, अगले 10 दिनों के भीतर सोलन तक रेल सेवा पहुंचने की उम्मीद रेलवे अधिकारियों ने जताई है.

5 ऐसे पॉइंट हैं जहां डंगा लगाने और ट्रैक को बहाल करने का काम चला हुआ है.

10 जगह पर चला है रिस्टोरेशन वर्क:बता दें कि कालका से लेकर कोटी रेलवे स्टेशन तक ट्रैक बहाल है. यहां पर रेल सेवा शुरू हो चुकी है, लेकिन अभी भी विश्व धरोहर कालका शिमला रेलवे ट्रैक पर धर्मपुर स्टेशन, आंजी, सुक्की जोहड़ी, कोटी टनल, सनवारा कंडाघाट और समरहिल के पास रेलवे ट्रैक को बहाल करने का कार्य किया जा रहा है.

कालका से लेकर कोटी रेलवे स्टेशन तक ट्रैक पूरी तरह बहाल है.

ये कहना है अधिकारियों का:वहीं, रेलवे डिवीजन अंबाला के सीनियर डीसीएम (डिविजनल कमर्शियल मैनेजर) नवीन कुमार ने बताया कि विश्व धरोहर कालका शिमला रेलवे ट्रैक की बहाली का काम इन दिनों जोरों शोरों पर चला हुआ है. लोगों को और पर्यटकों को रेल सेवा का लाभ मिल पाए इसके लिए विभाग लगातार कार्य कर रहा है. उन्होंने कहा कि फिलहाल कालका से लेकर कोटी रेलवे स्टेशन तक ट्रैक को बहाल किया गया है और अगले 10 दिनों में ट्रैक सोलन तक बहाल कर दिया जाएगा. इसके बाद रेल सेवा सोलन तक चल सकेगी.

सितंबर माह के अंत तक शिमला तक बहाल हो जाएगी रेल सेवा:वहीं, सितंबर माह के अंत तक शिमला तक भी रेल सेवा पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा. इसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है. उन्होंने बताया की कोटी स्टेशन से लेकर सोलन तक पांच ऐसे मेजर पॉइंट है. जहां पर ट्रैक टूटा पड़ा है, डंगे खिसक चुके हैं इसे बहाल करने का कार्य किया जा रहा है. वहीं, इसी तरह सोलन से शिमला तक भी पांच ऐसे मेजर पॉइंट से जहां पर रेलवे विभाग के कर्मचारी ट्रैक को बहाल करने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-शिमला में कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर खासा उत्साह, 137 साल पुराने इस मंदिर में शीश नवा रहे श्रद्धालु

ABOUT THE AUTHOR

...view details