सोलन: सब्जी मंडी से लाखों के सेब लेकर गायब हुए दो शातिरों को शिमला क्राइम ब्रांच की एसआईटी ने महाराष्ट्र के मालेगांव से गिरफ्तार किया है. एसआईटी की टीम आरोपियों को गिरफ्तार कर सोलन सब्जी मंडी लाई, जहां आरोपियों से पूछताछ की गई.
जानकारी के अनुसार, एसआईटी टीम ने मोहम्मद सलीम को गिरफ्तार किया है. वहीं, एक अन्य मामले में टीम ने शेख शाखे नाम के शातिर को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि मोहम्मद सलीम सितंबर महीने में सोलन की शॉप नंबर 60 के आड़ती से करीब 52 लाख के सेब खरीदे थे.