हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल के शार्प शूटरों ने उत्तराखंड में मार गिराया आदमखोर तेंदुआ - उत्तराखंड की बरांगल पंचायत

उत्तराखंड की बरांगल पंचायत में पिछले लगभग एक महीने से गांव में आतंक मचा रखा था. इस आदमखोर तेंदुए ने गांव के कई जानवरों व लोगों को नुकसान पहुंचाया था. इसके बाद उत्तराखंड सरकार ने स्थानीय शार्प शूटरों से सम्पर्क साध कर इसे पकड़ने के लिए कहा और शार्प शूटरों ने इसे पकड़ने के लिए कई प्रयास किए, लेकिन आदमखोर तेंदुआ नहीं पकड़ा गया. इसके बाद उत्तराखंड सरकार ने हिमाचल प्रदेश के शूटरों को बुलाया गया.

solan latest news, सोलन लेटेस्ट न्यूज
फोटो.

By

Published : Jan 28, 2021, 8:28 PM IST

सोलन:हिमाचल प्रदेश के शूटरों ने उत्तराखंड में आदमखोर तेंदुए को मार गिराया है. प्रदेश में इस बात की चर्चा बनी हुई है और शूटरों के जज्बे को सलाम किया जा रहा है. इसमें खास बात ये है कि इस आदमखोर तेंदुए को पकड़ने व मारने के लिए उत्तराखंड के अलमोड़ा के शार्प शूटरों ने काफी कोशिश की, लेकिन यह तेंदुआ नहीं पकड़ा गया.

इसके पश्चात इस तेंदुए को पकड़ने के लिए हिमाचल प्रदेश के जाने माने शूटरों से सम्पर्क साधा गया और दो दिनों में ही हिमाचल के शूटरों ने 7 फुट 2 इंच के आदमखोर तेंदुए को मार गिराया है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के कुमारहट्टी की यह शूटर टीम विभिन्न प्रदेशों में जाकर तेंदुए को मारने में कामयाब हुई है.

वीडियो रिपोर्ट.

इस टीम में कुमारहट्टी के हितेंद्र, रमेश चौहान, आशीष दास व ललित हैं. बताया जा रहा है कि उत्तराखंड की बरांगल पंचायत में पिछले लगभग एक महीने से गांव में आतंक मचा रखा था. इस आदमखोर तेंदुए ने गांव के कई जानवरों व लोगों को नुकसान पहुंचाया था.

उत्तराखंड सरकार ने हिमाचल के शूटरों को बुलाया

इसके बाद उत्तराखंड सरकार ने स्थानीय शार्प शूटरों से सम्पर्क साध कर इसे पकड़ने के लिए कहा गया और शार्प शूटरों ने इसे पकड़ने के लिए कई प्रयास किए, लेकिन आदमखोर तेंदुआ नहीं पकड़ा गया. इसके बाद उत्तराखंड सरकार ने हिमाचल प्रदेश के शूटरों को बुलाया गया. यह शूटर बीते दो दिनों पहले उत्तराखंड के बरांगल पंचायत पहुंचे और आदमखोर तेंदुए को मार गिराया.

तेंदुए ने लोगों का जीना दूभर कर रखा था

इस बाबत रमेश चौहान ने बताया कि उत्तराखंड के बरांगल पंचायत में एक आदमखोर तेंदुए ने लोगों का जीना दूभर कर रखा था. इसके लिए उत्तराखंड सरकार ने हमारी टीम से सम्पर्क साधा और हमारी टीम के चार सदस्यों ने आदमखोर तेंदुए को मार गिराया है.

रात को मार गिराया तेंदुआ

रमेश चौहान ने बताया कि इस आदमखोर तेंदुए का शिकार रात में किया गया है. यह तेंदुआ रात में ही लोगों को तंग करता था. इसको देखते हुए मंगलवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे कन्याल बाखल में इस तेंदुए का शिकार किया गया है.

ये भी पढे़ं-'राजा' वीरभद्र सिंह नहीं लड़ेंगे अगला चुनाव, बोले: मरते दम तक रहूंगा कांग्रेसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details