सोलन: भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने राजनीति के बदलते दौर को लेकर ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने राजनीति के गिरते स्तर पर चिंता जाहिर की.
पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा कि लोकतंत्र एक ऐसा रथ है, जिसके दो पहिए हैं, पक्ष और विपक्ष. दोनों पहिये एक साथ चलेंगे तो लोकतंत्र मजबूती से चलेगा. उन्होंने कहा कि आज हमारा दुर्भाग्य है कि विपक्ष पहिया नहीं ब्रेक बनता जा रहा है. यह अच्छी बात नहीं है विपक्ष ऐसा हो कि चुनाव में एक दूसरे के साथ लड़े, लेकिन उसके बाद आपस में ना लड़े.