हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'लम्हों ने खता की थी, सदियों ने सजा पाई', राजनीति के बदलते दौर पर छलका शांता का दर्द - solan news

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने राजनीति के बदलते दौर को लेकर ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने राजनीति के गिरते स्तर पर चिंता जाहिर की है.

शांता कुमार एक्सक्लूसिव इंटरव्यू
Shanta kumar exclusive interview

By

Published : Feb 29, 2020, 9:25 PM IST

सोलन: भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने राजनीति के बदलते दौर को लेकर ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने राजनीति के गिरते स्तर पर चिंता जाहिर की.

पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा कि लोकतंत्र एक ऐसा रथ है, जिसके दो पहिए हैं, पक्ष और विपक्ष. दोनों पहिये एक साथ चलेंगे तो लोकतंत्र मजबूती से चलेगा. उन्होंने कहा कि आज हमारा दुर्भाग्य है कि विपक्ष पहिया नहीं ब्रेक बनता जा रहा है. यह अच्छी बात नहीं है विपक्ष ऐसा हो कि चुनाव में एक दूसरे के साथ लड़े, लेकिन उसके बाद आपस में ना लड़े.

वीडियो

शांता कुमार ने कहा कि विकास और बेरोजगारी के साथ लड़े, और प्रदेश के विकास के लिए आगे आए. उन्होंने कहा कि आज से पहले की राजनीति में सहयोग अधिक था, एक दूसरे में विश्वास की राजनीति होती थी, लेकिन धीरे-धीरे राजनीति विरोध के लिए विरोध की बनती जा रही है, जिसे देखकर उन्हें बहुत दुख होता है.

ये भी पढ़ें:बिलासपुरी धाम के कायल हुए CM जयराम, 20 हजार मेहमानों ने चखा स्वाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details