सोलनः सोलन के उपायुक्त कार्यालय में शनिवार को जिला शिकायत निवारण समिति की दूसरी बैठक का आयोजन किया गया. कैबिनेट मंत्री डॉ. राजीव सैजल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई और समस्याओं को जल्द से जल्द निपटाने के दिशा-निर्देश के दिए गए.
सोलन में जिला शिकायत निवारण समिति की दूसरी बैठक, गैर हाजिर रहने वाले अधिकारियों पर बरसे सैजल - कैबिनेट मंत्री राजीव सैजल
सोलन के उपायुक्त कार्यालय में जिला शिकायत निवारण समिति की दूसरी बैठक का आयोजन किया गया. कैबिनेट मंत्री डॉ. राजीव सैजल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई
कैबिनेट मंत्री राजीव सैजल ने बैठक से गैरहाजिर रहने वाले अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि बैठक लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए की जाती है, लेकिन कुछ अधिकारियों का बैठक और जनमंच जैसे कार्यक्रमों में आनाकानी करना उचित नहीं है, ऐसे अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
आयोजित बैठक में ज्यादातर समस्याएं बिजली विभाग के खिलाफ पाई गई. कैबिनेट मंत्री ने विभाग को फटकार लगाते हुए लोगों की समस्या का समाधान करने के आदेश दिए हैं. बैठक में अवैध तरीके से खनन का मामला भी बैठक में गूंजा. बैठक में खनन माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए.
TAGGED:
कैबिनेट मंत्री राजीव सैजल