सोलन: हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस से दूसरी मौत हुई है. 68 साल की बुजुर्ग महिला ने शुक्रवार को पीजीआई चंडीगढ़ में दम तोड़ा. महिला अपने परिवार के अन्य तीन सदस्यों के साथ 14 मार्च को दिल्ली से बद्दी वापिस लौटी थीं. जहां ये पूरा परिवार झाड़माजरी स्थित अपने गेस्ट हाउस में क्वारंटाइन था.
हिमाचल में कोरोना से दूसरी मौत, 68 साल की महिला ने PGI में तोड़ा दम
हिमाचल में कोरोना वायरस से दूसरी मौत हुई है. 68 साल की बुजुर्ग महिला ने पीजीआई चंडीगढ़ में दम तोड़ा. महिला अपने परिवार के अन्य तीन सदस्यों के साथ 14 मार्च को दिल्ली से बद्दी वापिस लौटी थीं. जहां ये पूरा परिवार झाड़माजरी स्थित अपने गेस्ट हाउस में क्वारंटाइन था.
Second death in Himachal due to corona virus
प्रशासन की इस परिवार पर नजर थी, लेकिन महिला की हालत बिगड़ने पर उसे बद्दी के ही एक निजी क्लीनिक में भर्ती करवाया गया था. निजी क्लीनिक से महिला को पीजीआई चंडीगड़ रेफर किया गया था जहां उनकी मौत हो गई.
गुरुवार शाम को महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, प्रशासन ने झाड़माजरी में 3 किलोमीटर का इलाका किया सील कर दिया है साथ ही निजी क्लीनिक को भी सील करके महिला के साथ संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है.
Last Updated : Apr 3, 2020, 5:50 PM IST