सोलन: राज्य स्तरीय शूलिनी मेले का आज दूसरा दिन है. इस दौरान विभिन्न खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई हैं, लेकिन ठोडो मैदान में जहां दंगल ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया वहीं, हिमाचल के पारंपरिक ठोडा नृत्य की टीमों ने अपने नृत्य से सभी का दिल लूटा. ठोडा नृत्य के शुरू होने से पहले एक रैली सोलन मॉल रोड से होते हुए ठोडो मैदान तक निकाली गई जो कि सभी के लिए आकर्षण का केंद्र बनी. ठोडा नृत्य में हिस्सा लेने के लिए आए लोगों ने पारंपरिक वेशभूषा और वाद्ययंत्रों की थाप पर अपनी कला का प्रदर्शन किया. जिसको देखने के लिए शूलिनी मेले में पहुंचे लोग एकदम से एकत्र हो गए.
पुरुषों के साथ महिला पहलवानों ने भी लिया भाग: वहीं, दूसरी तरफ आज दंगल का शुभारंभ भी किया गया. दंगल का शुभारंभ डीसी सोलन मनमोहन शर्मा ने किया. इस दौरान जूनियर और सीनियर वर्ग की कुश्ती का आयोजन किया गया. डीसी सोलन ने इस मौके पर कहा कि दंगल का बेहतर आयोजन आज यहां पर समिति द्वारा किया गया है. दंगल की इस बार की खासियत यह है कि इस बार पुरुष पहलवानों के साथ महिला पहलवान भी हिस्सा ले रही हैं. वहीं, आज शूलिनी मेले में बेबी शो, फ्लावर शो का आयोजन भी किया गया. आज मेले में बतौर मुख्यातिथि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल पहुंचने वाले है. वहीं, आज स्टार नाईट में पहाड़ी नाटी किंग कुलदीप शर्मा रहने वाले हैं.