सोलन: मां मनसा देवी मेले में कुलदीप शर्मा ने मचाया धमाल, जमकर थिरके लोग - सोलन लोकल न्यूज़
जिला सोलन में जिला स्तरीय मां मनसा देवी मेले में दूसरी सांस्कृतिक संध्या पर जमकर धूम मचाई. इस दौरान 'नाटी किंग' कुलदीप शर्मा, स्थानीय कलाकार कमर हीर, अजय भारद्वाज और पंजाबी कलाकार सोनू जगदीश ने जमकर लोगों को नचाया. (Maa Mansa Devi fair in Solan)
कसौली विधानसभा क्षेत्र में मां मनसा देवी मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या
By
Published : Mar 30, 2023, 3:53 PM IST
कसौली विधानसभा क्षेत्र में मां मनसा देवी मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या
कसौली/सोलन:जिला स्तरीय मां मनसा देवी मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में स्टार कलाकार कुलदीप शर्मा ने धमाल मचा दिया. उन्होंने एक से बढ़कर एक पहाड़ी गानों पर तड़का लगाया और लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया. दूसरी सांस्कृतिक संध्या में कसौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. वहीं, धर्मपुर पंचायत की प्रधान विना गुप्ता, कोटला पंचायत की प्रधान अनीता और चेवा पंचायत की प्रधान सुमन विशेष रूप से मौजूद रही. इसके अलावा मेला कमेटी के अध्यक्ष और उपमंडलाधिकारी कसौली समेत मेला कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे. सांस्कृतिक संध्या करीब 07:00 बजे शुरू हुई. इससे पहले स्कूली बच्चों अपनी प्रस्तुति दी.
इसके बाद रमेश कटोच, सुमन सोनी, हीरदम ग्रुप सोलन ने लोगों का मनोरंजन किया. वहीं, स्थानीय कलाकार कमर हीर ने लोगों को अपने गाने से मंत्रमुग्ध किया. जबकि अजय भारद्वाज ने 'चमचमादें हो, पानी री टंक्कियां, हरी कमीजा वालियां' समेत अन्य पहाड़ी गानों के अंतरे गाए. पंजाबी कलाकार सोनू जगदीश ने 'मैं निकला गड्डी ले के, मस्त बना लेंगे बीबा, पहाड़ी बंदे' समेत अन्य हिंदी और पंजाबी गाने गाए. सभी स्थानीय कलाकारों के बाद करीब 09:00 बजे जैसे ही नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने मंच संभाला. उन्होंने अपने गाने की शुरुआत सबसे पहले मां मनसा देवी भजन से की.
इसके बाद उन्होंने पहाड़ी गानों की झड़ी लगा दी. कुलदीप शर्मा के 'दरोगा जी' गाने को शुरू किया तो लोग झूम उठे. वहीं, इसके बाद 'रूह मितये, मेरी प्रिती एशवर्या, कुल्लू-मनाली लगा मेला, रंग रूप तेरा बड़ा प्यारा, झूमका हिमाचल वाला' समेत अन्य पहाड़ी गाने गाए. कुलदीप शर्मा ने ऐसे-ऐसे गाने गाए कि लोग कुर्सियों से उठ गए और जमकर ठुमके लगाए. वहीं, उन्होंने 'हमें तो लूट लिया धर्मपुर वालों' ने गाना गाकर लोगों का दिल जीत लिया. रात करीब 10:15 बजे उन्होंने लोगों अंतिम गाना गाया और धर्मपुर के लोगों का धन्यवाद किया.
मां मनसा देवी मेले में पहुंचे लोग.
आज होगा दंगल:मेले की अंतिम दिन विशाल दंगल आयोजित होगा. सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया जाएगा. वहीं, स्कूली बच्चे भी सांस्कृतिक संध्या में भाग लेंगे. जबकि स्थानीय कलाकार भी मौके पर मौजूद रहेंगे.
दभोटा ने जीता कबड्डी का खिताब:मेले में आयोजित दंगल का बुधवार को समापन हो गया. इस दौरान दभोटा ने साईं हॉस्टल बिलासपुर को 35-36 से हराया और खिताब पर कब्जा जमाया. इस दौरान 12 टीमों ने भाग लिया. हालांकि सभी मैच मंगलवार को करवा लिए गए. केवल फाइनल मैच को दूसरे दिन करवाया. संघर्षपूर्ण मैच लोगों को काफी पसंद आया.
जमकर उमड़ी भीड़: मेले के दूसरे दिन भी लोगों ने जमकर खरीदारी की. इस दौरान धर्मपुर बाजार समेत स्कूल मैदान में खूब भीड़ उमड़ी और लोगों ने मेले का आनंद उठाया. मेले में अलग-अलग दुकानें लोगों की ओर से लगाई गई हैं. वहीं, धर्मपुर बाजार समेत माता के मंदिर को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है.