हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

खबर लगने के बाद हरकत में आया MC प्रशासन, जल्द बदली जाएंगी पानी की पुरानी पाइपलाइन - सोलन वॉटर पाइपलाइन लीक

सोलन के मॉल रोड पर पानी की लीकेज की समस्या को उजागर करने किए जाने के बाद नगर परिषद प्रशासन हरकत में आया है. एमसी सोलन के एसडीओ गोपी सिंह ने बताया कि प्रशासन ने मॉल रोड सोलन पर पाइप लाइन को ठीक कर दिया है. उन्होंने कहा कि एमसी प्रशासन जल्द ही डीपीआर बनाकर सोलन शहर की पुरानी पाइपों को बदलेगा.

water pipeline in solan
water pipeline in solan

By

Published : Jan 13, 2021, 7:57 PM IST

Updated : Jan 13, 2021, 9:20 PM IST

सोलनःशहरसोलन के मॉल रोड पर पानी की लीकेज होने से जहां स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. वहीं, एमसी प्रशासन ईंट के टुकड़ों से पानी की लीकेज को रोका रहा था. जब इस मामले को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग से बात की गई तो विभाग ने नगर परिषद (एमसी) सोलन पर ही पल्ला झाड़ दिया था.

उधर, जब ईटीवी भारत ने इस खबर को उठाया तो एमसी प्रशासन ने एक्शन मोड में आते हुए मॉल रोड पर हो रही लीकेज को ठीक किया. एमसी सोलन के एसडीओ गोपी सिंह ने बताया कि प्रशासन ने मॉल रोड सोलन पर पाइप लाइन को ठीक कर दिया है. उन्होंने बताया कि शहर में पानी की पाइप 15 से 20 साल पुरानी है, जिस कारण पाइप के टूटने से लीकेज जैसी समस्याएं सामने आती है.

वीडियो रिपोर्ट.

डीपीआर बनाकर जल्द बदली जाएगी पुरानी पाइपलाइन

एसडीओ गोपी सिंह ने बताया कि एमसी प्रशासन ने जल्द ही डीपीआर बनाकर सोलन शहर की पुरानी पाइपों को बदला जाएगा. इससे पानी की हो रही लीकेज से सोलन शहर वासियों को निजात मिल सकेगी.

ये भी पढ़ें-मार्च में तैयार होगा IGMC का नया OPD ब्लॉक, समय पर पूरे होंगे मेडिकल कॉलेज के काम: CM

Last Updated : Jan 13, 2021, 9:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details