सोलनःशहरसोलन के मॉल रोड पर पानी की लीकेज होने से जहां स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. वहीं, एमसी प्रशासन ईंट के टुकड़ों से पानी की लीकेज को रोका रहा था. जब इस मामले को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग से बात की गई तो विभाग ने नगर परिषद (एमसी) सोलन पर ही पल्ला झाड़ दिया था.
उधर, जब ईटीवी भारत ने इस खबर को उठाया तो एमसी प्रशासन ने एक्शन मोड में आते हुए मॉल रोड पर हो रही लीकेज को ठीक किया. एमसी सोलन के एसडीओ गोपी सिंह ने बताया कि प्रशासन ने मॉल रोड सोलन पर पाइप लाइन को ठीक कर दिया है. उन्होंने बताया कि शहर में पानी की पाइप 15 से 20 साल पुरानी है, जिस कारण पाइप के टूटने से लीकेज जैसी समस्याएं सामने आती है.