हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन में भी बढ़ रहा कोरोना का प्रकोप, SDM ने दिए व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश - गुरुद्वारा सिंह सभा सपरून

एसडीएम सोलन अजय यादव ने आयुर्वेदिक अस्पताल सहित विभन्न स्थानों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए. एसडीएम सोलन ने राधा स्वामी सतसंग भवन, आयुर्वेदिक अस्पताल, गुरूद्वारा सिंह सभा सपरून में जाकर व्यवस्थाओं को जांचा. गुरुद्वारा सिंह सभा सपरून में आगामी समय में किस तरह की व्यवस्था की जा सकती है, इसके लिए सभा के सदस्यों से विचार विमर्श किया

Photo
फोटो

By

Published : May 6, 2021, 7:33 PM IST

सोलन:हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना मामलों के साथ-साथ मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. अगर जिला सोलन की बात कि जाए तो यहां भी कोरोना मामलों के साथ मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. इसे को देखते हुए प्रशासन की ओर से कोरोना रोगियों के लिए बेड क्षमता को बढ़ाने का भरसक प्रयास किया जा रहा है.

व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के दिशा निर्देश

एसडीएम सोलन अजय यादव ने आयुर्वेदिक अस्पताल सहित विभन्न स्थानों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए. एसडीएम ने राधा स्वामी सत्संग भवन, आयुर्वेदिक अस्पताल, गुरुद्वारा सिंह सभा सपरून में जाकर व्यवस्थाओं को जांचा. गुरुद्वारा सिंह सभा सपरून में आगामी समय में किस तरह की व्यवस्था की जा सकती है, इसके लिए सभा के सदस्यों से विचार विमर्श किया.

वीडियो.

लोगों को राहत पहुंचाने के लिए प्रशासन प्रयासरत

एसडीएम सोलन ने बताया कि कोरोना काल में किस तरह से लोगों को राहत पहुंचाई जाए, इसके लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. इसी लिए आयुर्वेदिक अस्पताल की व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है. वहीं, सपरून गुरुद्वारे में अगर आगामी समय में लंगर या ऑक्सीजन की सेवा लेनी है, इस बारे में भी सभा के सदस्यों के साथ विचार विमर्श किया गया.

ये भी पढ़ें:सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों से की अपील, कहा- कोरोना कर्फ्यू को सफल बनाने में दें सहयोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details