सोलन:कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आने से पहले अंतिम संस्कार करने के मामले में एसडीएम महेंद्र पाल गुर्जर ने नालागढ़ बीएमओ और तहसीलदार से जवाब मांगा है. न्यू नालागढ़ के एक व्यक्ति की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई, लेकिन उससे पहले ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. अंतिम संस्कार में पूर्व विधायक समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए. इस घटना से संस्कार में शामिल हुए लोगों में कोविड संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है.
न्यू नालागढ़ में बुधवार को एक महिला और एक ट्रांसपोर्टर का निधन हुआ था. मौके पर दोनों शव श्मशान घाट पर थे. यह भी भीड़ बढ़ने की एक वजह बताई जा रही है. वहीं, ट्रांसपोर्टर की तबीयत खराब होने पर उसके परिजन उसे पीजीआई ले गए, जहां पर उसका निधन हो गया.
सरकार के निर्देश के अनुसार मृतक व्यक्ति का कोरोना टेस्ट हुआ, लेकिन टेस्ट की रिपोर्ट आने से पहले ही मृतक व्यक्ति का शव जला दिया गया. मृतक की अंतिम यात्रा में लगभग 150 की संख्या में लोग एकत्रित हुए थे. इस अंतिम संस्कार में नालागढ़ के एक पूर्व विधायक भी शामिल रहे.
मृतक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर अब अंतिम संस्कार में शामिल लोगों में कोविड-19 को लेकर दहशत का माहौल बन गया है. लोगों का कहना है कि उन्हें यह नहीं बताया गया था उक्त व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव था. वे तो यह सोच कर गए कि उनकी मौत सामान्य हुई है.