हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल के सोलन में स्कूली छात्रा ने की आत्महत्या, पेपर ठीक न होने से थी परेशान - सोलन लेटेस्ट न्यूज़

हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में एक नाबालिग लड़की द्वारा आत्महत्या का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक वह शहर के एक निजी स्कूल में 11वीं की छात्रा थी. वहीं, आज मंगलवार को स्कूल से पेपर देकर घर लौटी थी.

Solan Police Station.
सोलन पुलिस थाना.

By

Published : Mar 14, 2023, 8:21 PM IST

Updated : Mar 14, 2023, 8:47 PM IST

सोलन: मंगलवार को देर शाम सोलन शहर के वार्ड नंबर 13 हाउसिंग बोर्ड के क्लीन क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की द्वारा आत्महत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि छात्रा का पेपर ठीक नहीं हुआ था. ऐसे में वह डिप्रेशन में थी और इसके चलते उसने यह कदम उठाया है.

जानकारी के मुताबिक वह शहर के एक निजी स्कूल में 11वीं की छात्रा थी. मंगलवार को स्कूल से पेपर देकर घर लौटी थी. लड़की ने घर आकर आत्महत्या कर ली. घटना के समय घर पर कोई मौजूद नहीं था. युवती के खराब पेपर होने की खबर उसकी सहेली को थी. ऐसे में वो उससे मिलने के लिए उसके घर जरूर गई, लेकिन दरवाजा बंद होने की वजह से वह उससे नहीं मिल पाई. ऐसे में इसकी सूचना परिजनों को दी गई. जिसके बाद घर के पिछली खिड़की के माध्यम से जब जाली काटकर देखा गया तो परिजनों ने पाया कि युवती द्वारा अपनी जान दे दी गई है. जिसके बाद स्थानीय लोगों को सूचना दी गई और पुलिस को मौके पर बुलाया गया.

Also Read-शिमला में स्कूली छात्रा से रेप: अपने ही दोस्त ने दी लिफ्ट, फिर जंगल में किया दुष्कर्म

Also Read-हिमाचल: 20 साल पुरानी ऑल्टो कार में विधानसभा पहुंचे सीएम सुक्खू तो सियासत में फिर हुई सादगी की चर्चा

Also Read-मणिकर्ण के बाद पंजाबियों ने अब ज्वालामुखी में मचाया हुड़दंग, देखें वीडियो

SP सोलन वीरेंद्र शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया शहर के वार्ड नंबर 13 हाउसिंग बोर्ड क्लीन में एक युवती द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. जिस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि छात्रा का पेपर ठीक नहीं हुआ था. इसके चलते उसने ऐसा कदम उठाया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

Last Updated : Mar 14, 2023, 8:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details