सोलन: हिमाचल की ठंडी वादियों में भले ही मौसम में गर्माहट नहीं आई हो, लेकिन राजनीतिक गलियारों की गर्म हवाओं से प्रदेश का तापमान चरम पर है. बीजेपी और कांग्रेस नेता जनता का भरोसा जीतने चुनावी जनसभाओं में पहुंच रहे हैं. शनिवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी द्वारा सोलन की रामशहर पंचायत में आयोजित अनुसूचित जनजाति की चुनावी सभा में पहुंचे और सुरेश कश्यप में पक्ष में चुनाव प्रचार किया.
कांग्रेस की घोषणा पर सत्ती का बड़ा तंज, बोले- कुछ नहीं दे पाएंगे राहुल गांधी - नालागढ़
राहुल गांधी की घोषणा पर सत्ती का बड़ा तंज कहा- कुछ नहीं दे पाएंगे राहुल गांधी
राहुल गांधी की घोषणा पर सत्ती का बड़ा तंज
इस मौके खाद्य आपूर्ति विभाग के चेयरमैन सुरेश गुलेरिया, नालागढ़ के पूर्व विधायक केएल ठाकुर, दून के विधायक परमजीत पम्मी मौजूद रहे. चुनावी सभा में नालागढ़ के समाजसेवी हरप्रीत सिंह सैनी सहित सैकड़ों लोगों ने बीजेपी का दामन थामा. राहुल गांधी की गरीब परिवारों को 72000 रुपये देने की घोषणा पर सत्ती ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कुछ नहीं दे पाएंगे.