सोलनः जिला के अर्की में अटल आदर्श वरिष्ठ विद्यालय भूमती में 16वें जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रविवार को आयोजित इस जनमंच की अध्यक्षता शहरी विकास मंत्री हिमाचल सरकार सरवीण चौधरी ने की.
अर्की में आयोजित जनमंच में 62 शिकायतें दर्ज की गई. जिसमें से 45 शिकायतों का मौके पर निपटारा कर दिया गया. अन्य शिकायतों को संबंधित विभागों को जल्द सुलझाने के दिशा निर्देश दिए हैं. जनमंच के दौरान में पानी और सड़क से जुड़ी समस्याओं के ज्यादा मामले देखने को मिले.
टीसीपी मंत्री सरवीण चौधरी ने कहा कि भूमती में आयोजित जनमंच में करीब 50 हैंडीकैप्ड लोगों ने अपने इलाज करवा कर कार्ड बनाए गए. जब जनमंच की बात आती है तो हर एक विभाग अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को समय रहते निपटा लेते हैं, जिससे जनमंच में उनके विभाग का मुद्दा ना आए.
ये भी पढ़ेंः मनाली में गिरे बर्फ के फाहे, बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे सैलानी
सरवीण चौधरी ने कहा कि जनमंच प्रदेश सरकार की चलाई गई एक ऐसा मील का पत्थर है, जहां लोगों के घर द्वार जाकर समस्याओं का निपटारा किया जाता है. इस जनमंच में पूर्व विधायक अर्की विधानसभा क्षेत्र गोविंद राम शर्मा, भाजपा नेता रत्न पाल, डीसी सोलन केसी चमन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोलन मधुसूदन शर्मा मौजूद रहे.