सोलन: शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने लोगों को सीएए का समर्थन करने की अपील की है. उन्होंने ये अपील जिला सोलन के भूमती में आयोजित 16वें जनमंच में की. मंत्री सरवीण चौधरी ने कहा सीएए का मतलब है लोगों को नागरिकता देना है न कि किसी की नागरिकता छीनना.
मंत्री सरवीण चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे देशों के अल्पसंख्यकों को केंद्र सरकार ने नागरिकता दिलाने के लिए जो खिड़की खोली है, उसमें किसी को भी परेशानी नहीं होगी.
शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने कहा कि इस्लामिक देश पाकिस्तान और बांग्लादेश में अल्पसंख्यकोंको इस्लाम अपनाने के लिए कहा गया, तो कुछ लोग वहां से आ गए और बिना नागरिकता के भारत में रहने लग गए. उन्होंने कहा कि सीएए का मतलब है लोगों को नागरिकता देना न कि किसी की नागरिकता छीनना.
जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी के समय भी लगते थे नागरिकता देने के नारे
मंत्री सरवीण चौधरी ने तंज कसते हुए कहा कि भारत मे अल्पसंख्यकों को नागरिकता दिलवाने के लिए जवाहर लाल नेहरू और पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के समय से यह बात चल रही थी, लेकिन चार नारे लगाने से कुछ नहीं होता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकता दिलाने के लिए जो बिल लाया है, वो सभी के भले के लिए ही है.