हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन के 19वें जनमंच का आयोजन, मंत्री सरवीण चौधरी ने शिशुओं को दलिया खिलाकर की कार्यक्रम की शुरुआत

जिला सोलन का 16वां जनमंच आज अर्की विधानसभा के भूमती राजकीय आदर्श वरिष्ठ विद्यालय में आयोजित किया जा रहा है. टीसीपी और शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने जनमंच में लगी प्रदर्शनियों का अवलोकन कर जनमंच की शुरुआत की.

sarveen chaudhary in bhumti solan
सोलन का 19वें जनमंच का आयोजन

By

Published : Jan 5, 2020, 1:12 PM IST

सोलन: हिमाचल प्रदेश सरकार का आज 19वां जनमंच 10 जिलों में हो रहा है. जिला सोलन का 16वां जनमंच आज अर्की विधानसभा के भूमती राजकीय आदर्श वरिष्ठ विद्यालय में आयोजित किया जा रहा है. टीसीपी और शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने जनमंच में लगी प्रदर्शनियों का अवलोकन कर जनमंच की शुरुआत की.

सोलन के जनमंच के दौरान मंत्री सरवीण चौधरी

इस दौरान मंत्री सरवीण चौधरी ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में नवजात शिशुओं को दलिया खिलाया और अन्नप्राशन संस्कार के द्वारा जनमंच की शुरुआत की.

शिशुओं को दलिया खिलाते हुए मंत्री सरवीण चौधरी

जनमंच में विभिन्न विभागों ने लगाई है प्रदर्शनी

जनमंच में महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, मत्स्य विभाग, पशुपालन विभाग, जिला कोषाधिकारी, चाइल्ड लाइन पुलिस विभाग, आबकारी एवं कराधान विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, उद्यान विभाग और श्रम एवं रोजगार विभाग द्वारा प्रदर्शनियां लगाई गई हैं.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि जनमंच में मंत्री सरवीण चौधरी के साथ अर्की के पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा, भाजपा प्रत्याशी रहे रत्न सिंह पाल, डीसी सोलन ,और पुलिस अधीक्षक मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें: ननकाना साहिब पर हुए पथराव को सोलन पहुंचे कनाडा के सिख सांसद ने बताया निंदनीय

ये भी पढ़ें: रहस्य: हादसों से बचाते हैं 'नंबर प्लेट वाले देवता'!

ABOUT THE AUTHOR

...view details