सोलन: हिमाचल के वीर सपूत कैप्टन संजय चौहान और रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा पुलिस लाइन सोलन में पिछले करीब डेढ़ वर्ष से अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है. फटे तिरपाल जंजीरों में जकड़ी प्रतिमा दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है, कैप्टन संजय चौहान की प्रतिमा के साथ साथ झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा भी क्षत विक्षत हालत में यहां पड़ी हुई है.
बता दें कि फोरलेन निर्माण के कारण इस प्रतिमा को कहीं और स्थापित करने के लिए जिला प्रशासन को कहा गया था, लेकिन डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक प्रशासन इसके लिए कोई भी जगह सुनिश्चित नहीं कर पाया है. कई बार संजय चौहान के भाई अजय चौहान इस बारे में प्रशासन से बात कर चुके हैं, लेकिन उनकी बात को अभी तक नहीं सुना जा रहा है.
वहीं, अब इस बारे में सोलन के विधायक और पूर्व मंत्री धनीराम शांडिल ने कहा कि देवभूमि हिमाचल शौर्य की गाथा से भरा पड़ा है, और इस वीरभूमि में वीरों का अपमान वह सहन नहीं करेंगे.
उन्होंने कहा कि जिस तरह से कैप्टन संजय चौहान की प्रतिमा को एक फटे तिरपाल और जंजीरों से जकड़ा गया है, वह बहुत ही शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि वह खुद भी कैप्टन संजय चौहान की प्रतिमा के बारे में कई बार प्रशासन से बात कर चुके है, लेकिन प्रशासन अभी तक इसमें कुछ नही कर पाया है.
वीर सपूत कैप्टन संजय चौहान पूर्व मंत्री धनीराम शांडिल ने कहा कि अभी तक इसके बारे में संज्ञान ले लेना चाहिए था. उन्होंने कहा कि वे मानते हैं कि फोरलेन भी राष्ट्रीय सवाल है, लेकिन देश के लिए अपना बलिदान देने वाले वीरों का भी राष्ट्रीय सम्मान बहुत जरूरी है, उन्होंने कहा कि वे खुद भी भारतीय सेना में रहे हैं और जिस तरह से एक सैनिक देश के लिए दिन-रात सेवा करता है उनके लिए वैसा ही सम्मान भी जरूरी है.
धनीराम शांडिल ने कहा कि उन्होंने डीसी को इसके बारे में आदेश दे दिए हैं ताकि कैप्टन संजय चौहान की प्रतिमा को सम्मानजनक तरीके से स्थापित किया जाए. उन्होंने कहा कि अगर इस बारे में कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी, तो वे इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे और इस बारे में सीएम से भी बात की जाएगी.
ये भी पढ़ें:पुलिस लाइन सोलन में 'जंजीरों में जकड़ा' शहीद, रोते हुए बोले परिजन...अब सहन नहीं होता अपमान