हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दवा निर्माता कंपनी में चल रहे सैलरी विवाद पर बोले MD, जीएसटी की वजह से हुआ नुकसान - कांग्रेस नेता

सोलन के बड़ोग क्षेत्र में दवा निर्माता कंपनी और कर्मचारियों के बीच चल रहे सैलरी विवाद पर कंपनी के एमडी ने जीएसटी का दिया हवाला.

कंपनी के एमडी विकास भटनागर.

By

Published : Jun 7, 2019, 10:28 AM IST

सोलन: सोलन के बड़ोग क्षेत्र में दवा निर्माता कंपनी और कर्मचारियों के बीच चल रहे सैलरी विवाद पर कंपनी के एमडी विकास भटनागर ने सफाई दी है.

बिजली कर्मियों के साथ मारपीट मामला, आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज
कंपनी के एमडी ने बताया कि जीएसटी के बाद से उनकी कंपनी को नुकसान का सामना करना पड़ा और यही कारण है कि उनकी कंपनी में वेतन देने की दिक्कतें आ रही है. उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा बाजार से रुपये की रिकवरी में तेजी लाकर कर्मचारियों को उनके पैसे दिए जा रहे हैं. इसके अलावा कुछ कर्मचारियों को 2 महीने का वेतन देना बाकी है, लेकिन वो उनको किस्तों में वेतन दे रहे हैं.

महिला कर्मचारियों ने बताया कि वो पिछले 5 साल से इस कंपनी में काम कर रही हैं, लेकिन पिछले 6 महीनों से उन्हें सैलरी नहीं दी गयी है. सैलरी न मिलने पर घर चलाना मुश्किल हो गया है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि अपनी मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से उद्योग के बाहर बैठे हैं, लेकिन उद्योग के किसी अफसर ने उनकी सुध नहीं ली.

जानकारी देते कंपनी के एमडी विकास भटनागर.

वहीं, कर्मचारियों के पक्ष में युवा इंटक के सोलन अध्यक्ष राहुल तनवर ने बताया कि मजदूरों की मांगों को नहीं माना गया तो वो भूख हड़ताल पर बैठेंगे. स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने बताया कि इस विषय में श्रमिक विभाग को उचित कार्रवाई करने के आदेश दे दिए गए हैं, ताकि इस मामले को जल्द-जल्द सुलझाया जा सके.

ये भी पढ़ें:45 साल के शख्स ने 5 साल की बच्ची को बनाया हवस का शिकार, मामला दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details