रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी : गुतारेस ने किया सीजफायर का आह्वान- आज फिर वार्ता संभव
रूस और यूक्रेन के बीच 12 दिनों से जंग जारी है (RUSSIA UKRAINE WAR). वहीं, रूसी सेना ने यूक्रेन के पड़ोसी देशों को चेतावनी दी है कि यदि यूक्रेन के लड़ाकू विमानों ने उनके क्षेत्र से हमले किये, तो मास्को इसे उस देश का युद्ध में शामिल होना मानेगा. वहीं, मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक पोलैंड ने यूक्रेन को लड़ाकू विमान देने से साफ इनकार कर दिया है. दूसरी तरफ यूक्रेन में फंसे लोगों की सुरक्षित निकासी के लिए गुतारेस ने संघर्ष विराम का आह्वान किया है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
UP Elections 2022: योगी के मंत्री बोले- सपा को ओवर कॉन्फिडेंस, ओवर कॉन्फिडेंस धोखा देता है
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. यूपी चुनाव 2022 के सातवें और अंतिम चरण का मतदान आज होना है. सातवें और अंतिम चरण में पूर्वांचल के नौ जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने बताया कि वाराणसी, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ और जौनपुर जिलों के 54 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा. यहां पढ़ें पूरी खबर...
इस वर्ष 107 पशु चिकित्सकों के पद भरेगी सरकार: वीरेंद्र कंवर
हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय के डॉ. जीसी नेगी कॉलेज ऑफ वेटरनरी एंड एनिमल साइंसेज में 50 स्नातकों के लिए रविवार को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कृषि और पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने (Minister Virendra Kanwar) वैज्ञानिकों और छात्रों से किसान समुदाय और समाज की पूर्ण समर्पण के साथ सेवा करने का आह्वान किया. यहां पढ़ें पूरी खबर...
विक्रमादित्य के खलड़ी वाले बयान पर राकेश पठानिया का पलटवार, जमकर साधा निशाना
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान प्रश्नकाल के बाद शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह के बेटे एवं विधायक विक्रमादित्य सिंह और वन मंत्री राकेश पठानिया सदन में भिड़ गए. सदन में शनिवार को विक्रमादित्य सिंह ने मंत्री राकेश पठानिया को अपनी खलड़ी (स्थायीय भाषा में 'चमड़ी' SKin को खलड़ी कहा जाता है) में रहने की नसीहत दे डाली. इस पर वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि कोई किसी से नहीं डरता है. अभी आप पैदा ही हुए हैं और समझाने लगे हैं. यहां भी कोई नहीं डरता, आप भी खलड़ी (खाल)में रहें. इससे सदन के माहौल में तल्खी आ गई. यहां पढ़ें पूरी खबर...
प्रदेश का बजट हिमाचल की आम जनता के कल्याण का बजट: राजीव सैजल
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा प्रदेश के लिए पेश किए गए बजट के संदर्भ में आज रविवार को वर्चुअल जनसंवाद किया (Jairam samvad program in solan) गया. जिसके तहत सोलन जिले के 5 विधानसभा क्षेत्रों सहित सभी 240 ग्राम पंचायतों में पूर्ण तन्मयता एवं रूचि के साथ जनसंवाद को सुना गया. इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और आयुष मंत्री डॉ. राजीव सैजल कसौली विधानसभा क्षेत्र के परवाणु में उपस्थित (Rajiv Saizal on himachal budget) रहे. यहां पढ़ें पूरी खबर...