सोलन : कोरोना संकट के बीच हिमाचल प्रदेश एक बार फिर से सुर्खियों में है. प्रदेश के सोलन जिला के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में रूस की कोरोना वैक्सीन तैयार की जाएगी. इसके लिए बद्दी की कंपनी पनेशिया के साथ करार हुआ है. उत्तर भारत में वैक्सीन बनाने वाली पनेशिया ही एकमात्र कंपनी है.
दिसंबर में वैक्सीन उत्पान शुरू करेगी कंपनी
कोरोना वैक्सीन को लेकर रणनीति तौयार कर ली गई है. दिसंबर में कंपनी रूस के स्पूतनिक टीके का उत्पादन भी शुरू कर देगी. इतना ही नहीं, पांवटा में स्थापित मैनकाइंड कंपनी के साथ दवा की मार्केटिंग को लेकर बातचीत चल रही है.
बद्दी में बनेगी रूस की कोरोना वैक्सीन
जानकारी के अनुसार पनेशिया से करार से पहले बद्दी की दो और कंपनियों डॉ. रेड्डी और हेट्रो से वैक्सीन तैयार करने के लिए रूस की ओर से बातचीत चल रही थी, लेकिन उत्तर भारत में वैक्सीन बनाने वाली पनेशिया ही एकमात्र कंपनी है. इसलिए रूस ने इसी कंपनी के साथ करार किया है. यहीं कोरोना वैक्सीन तैयार कराएगी.
पनेशिया फार्मा कंपनी में नहीं है रिसर्च एवं डेवलपमेंट प्लांट