कसौली/सोलन:अंग्रेजी बाल साहित्य में अद्भुत कार्य करने वाले रस्किन बॉन्ड ने बुधवार को अपना 87वां जन्मदिवस मनाया. रस्किन बॉन्ड इन दिनों मसूरी में है और वहीं उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया. इसी के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से अपने शुभचिन्तकों का जन्मदिवस पर बधाई देने पर आभार व्यक्त किया है.
अगली पुस्तक के लॉन्च के लिए मांगा वक्त
मसूरी में अपना जन्मदिन मनाते हुए रस्किन ने अपनी जन्मस्थली कसौली को भी याद किया. खास यह है कि रस्किन बॉन्ड हर वर्ष अपने जन्मदिन पर एक नई पुस्तक का लोकार्पण करते हैं लेकिन इस बार भी उन्होंने अपने प्रशंसकों के बीच नई पुस्तक निकालने के लिए थोड़ा और समय मांगा है. हालांकि पहले वह 'ऑल टाइम फेवरेट्स फॉर चिल्ड्रन' पुस्तक जन्मदिन पर लॉन्च करना चाहते थे. हालात के सामान्य होने के बाद वह अपनी पुस्तक को उतारेंगे. अभी वह एक नई खोजबीन में भी जुटे हुए हैं.
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन क्षेत्र कसौली में रस्किन बॉन्ड का जन्म हुआ था. 19 मई 1934 को जन्मे रस्किन बॉन्ड शुरुआत से ही नई तलाश में जुटे रहते थे. 1964 में उन्होंने पहली बार मसूरी का रुख किया था और इसके बाद से वह मसूरी में ही रह रहे हैं. इनकी पढ़ाई शिमला में भी हुई है.