सोलन:हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में बैलेट पेपर से अभी भी वोटिंग हो रही है. कांग्रेस ने कर्मचारियों के बैलेट पेपर से कम वोटिंग पर संदेह जताया है. पार्टी का आरोप है कि कई कर्मयारियों को बैलेट पेपर नहीं मिले. कांग्रेस के प्रदेश सचिव रोहित शर्मा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव में करीब 1.27 लाख कर्मचारियों की चुनाव में ड्यूटी लगी है, लेकिन इनमें 24 नवंबर तक करीब 38 हजार कर्मचारियों ने ही वोट किया है. (himachal assembly election 2022) (himachal pradesh election result 2022)
हिमाचल में कर्मचारियों की कम वोटिंग पर कांग्रेस ने उठाए सवाल: उन्होंने कहा कि इतनी कम वोटिंग होना संदेहास्पद है. उन्होेंने कहा कि ऐसी सूचनाएं मिल रही हैं कि कई कर्मचारियों को आवेदन करने के बावजूद बैलेट पेपर नहीं मिल पाए. इसे लेकर चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे. शुक्रवार को सोलन में पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश कांग्रेस सचिव एडवोकेट रोहित शर्मा ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में करीब 18 ऐसी विधानसभा सीटें थीं जिन में जीत हार का अंतर 2 हजार से कम मतों में हुआ था.
'कर्मचारियों को आजतक नहीं मिले बेलट पेपर': उन्होंने कहा कि जिन कर्मचारियों की चुनाव करवाने की ड्यूटी लगी है, उनको वोट डालने के लिये EDC यानी इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट जारी किया जाता है. जिसका फॉर्म नंबर-12 भरकर आवेदन करना था. जिसकी अंतिम तिथि 7 नवम्बर 2022 तय की गई थी परन्तु हैरानी की बात ये है जिन्होंने आवेदन किया उनमें से भी कई कर्मचारियों को आजतक बेलट पेपर नहीं मिल पाए हैं.