सोलनःप्रदेश भर में एक माह तक चले सड़क सुरक्षा अभियान का बुधवार को समापन हो गया. जिला सोलन में भी एक माह तक चले सड़क सुरक्षा अभियान का समापन हुआ. समापन समारोह कार्यक्रम सोलन के आरटीओ ऑफिस के कॉन्फ्रेंस हॉल में किया गया. समारोह की अध्यक्षता एसडीएम सोलन अजय यादव ने की. इस मौके पर कार्यक्रम में आरटीओ सोलन सुरेश सिंघा, आरएम सोलन सुरेश धीमान और एआरटीओ नरेश कुमार के साथ साथ बस यूनियन और ऑटो यूनियन के सदस्यों ने भाग लिया.
बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को किया सम्मानित
आरटीओ सोलन ने बताया कि इस एक माह में रैली, नुक्कड़ नाटकों और वाहनों में स्पीकर के माध्यम से जागरूक किया गया. जिला भर में ट्रक, बस, टैक्सी और ऑटो यूनियन के लोगों को एक माह के इस अभियान में सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में जागरूक किया गया. युवाओं में सड़क सुरक्षा नियमों के बारे मे जागरूकता आए इसके लिए चित्रकला और स्लोगन प्रतियोगिता भी करवाई गई. जिसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया गया.