हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कालका-शिमला NH-5 पर धर्मपुर के लोगों को लगानी पड़ रही 3 फुट ऊंची छलांग, ये है कारण - फोरलेन निर्माण

फोरलेन बनने के चलते धर्मपुर में लोगों को ना रेन शेल्टर और बस स्टॉप ना बनने से बहुत दिक्कतें आ रही हैं, उन्होंने कहा कि ज्यादातर दिक्कतें बच्चों, महिलाओं, और बूढ़े लोगों को आ रही है. उन्होंने कहा कि अगर सड़क पार करनी हो तो 3 फुट के बने पैराफिट के ऊपर छलांग लगाकर जान झोखिम में डालकर पार करनी पड़ती है.

कालका-शिमला NH-5

By

Published : Jul 12, 2019, 4:31 PM IST

सोलन: कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पांच बनने से जहां एक तरफ लोगों को जाम से निजात मिलने वाली है, वहीं धर्मपुर के लोगों को सड़क पार करने के लिए 3 फुट की ऊंची छलांग लगाकर सड़क पार करने में परेशानी हो रही है, ज्यादा दिक्कतें यहां पर सुबह के समय बच्चों और महिलाओं को आ रही है. जहां सड़क पार करना मुश्किल हो रहा है.

सड़क पार करते समय गाड़ियों की आवाजाही इतनी है कि कभी भी कोई भी हादसा हो सकता है. स्थानीय लोगों का कहना है फोरलेन बनने के चलते धर्मपुर में लोगों को ना रेन शेल्टर और बस स्टॉप ना बनने से बहुत दिक्कतें आ रही हैं, उन्होंने कहा कि ज्यादातर दिक्कतें बच्चों, महिलाओं, और बूढ़े लोगों को आ रही है. उन्होंने कहा कि अगर सड़क पार करनी हो तो 3 फुट के बने पैराफिट के ऊपर छलांग लगाकर जान झोखिम में डालकर पार करनी पड़ती है.

गाड़ियों की रफ्तार अधिक होने के सड़क क्रॉस करने के कई बार पन्द्रह मिनट का समय लग जाता है. अधिकतर परेशानी पड़ाव पर हो रही है जहां स्कूली बच्चों को जान जोखिम में डाल समय पर स्कूल पहुंचने के लिए मजबूरन दौड़ कर सड़क क्रॉस करनी पड़ रही है. इस दौरान इन जगहों पर लोगों ने ओवरहेड ब्रिज बनाने की मांग पंचायत से की है. ज्यादा दिक्कतें तब आती है जब किसी बीमार महिला और बूढ़े लोगों को एम्बुलेंस तक जाने के लिए भी जान झोखिम में डालकर सड़क पार करनी पड़ रही है.

स्थानीय निवासियों ने परवाणू-सोलन (चंबाघाट) तक फोरलेन निर्माण के कारण आ रही समस्याओं को ग्राम सभा मे भी उठाया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि फोरलेन बनने के पश्चात धर्मपुर मार्केट, पड़ाव, सुक्की जोहड़ी, कसौली चौक पर सड़क क्रॉस करने में खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है. उनका कहना है कि प्रशासन इसकी तरफ जल्द ध्यान दे ताकि कोई बड़ा हादसा ना हो.

इसी तरह बस स्टॉप को भी जल्द बनाने की मांग स्थानीय लोगों ने की है ताकि बारिश और धूप में लोगों को रेन शेलटर की सुविधा मिल सके.

ये भी पढ़ें- न्याय के लिए हिमाचल में दर-दर भटक रही बंगाल की महिला, पूर्व सैनिक ने शादी करके छोड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details