सोलन: कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पांच बनने से जहां एक तरफ लोगों को जाम से निजात मिलने वाली है, वहीं धर्मपुर के लोगों को सड़क पार करने के लिए 3 फुट की ऊंची छलांग लगाकर सड़क पार करने में परेशानी हो रही है, ज्यादा दिक्कतें यहां पर सुबह के समय बच्चों और महिलाओं को आ रही है. जहां सड़क पार करना मुश्किल हो रहा है.
सड़क पार करते समय गाड़ियों की आवाजाही इतनी है कि कभी भी कोई भी हादसा हो सकता है. स्थानीय लोगों का कहना है फोरलेन बनने के चलते धर्मपुर में लोगों को ना रेन शेल्टर और बस स्टॉप ना बनने से बहुत दिक्कतें आ रही हैं, उन्होंने कहा कि ज्यादातर दिक्कतें बच्चों, महिलाओं, और बूढ़े लोगों को आ रही है. उन्होंने कहा कि अगर सड़क पार करनी हो तो 3 फुट के बने पैराफिट के ऊपर छलांग लगाकर जान झोखिम में डालकर पार करनी पड़ती है.
गाड़ियों की रफ्तार अधिक होने के सड़क क्रॉस करने के कई बार पन्द्रह मिनट का समय लग जाता है. अधिकतर परेशानी पड़ाव पर हो रही है जहां स्कूली बच्चों को जान जोखिम में डाल समय पर स्कूल पहुंचने के लिए मजबूरन दौड़ कर सड़क क्रॉस करनी पड़ रही है. इस दौरान इन जगहों पर लोगों ने ओवरहेड ब्रिज बनाने की मांग पंचायत से की है. ज्यादा दिक्कतें तब आती है जब किसी बीमार महिला और बूढ़े लोगों को एम्बुलेंस तक जाने के लिए भी जान झोखिम में डालकर सड़क पार करनी पड़ रही है.