हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कसौली-परवाणू सड़क पर आवाजाही डायवर्ट होने के बाद हुए हादसे, लग रहा जाम - सोलन न्यूज

हिमाचल में हो रही लगातार बारिश ने हालात बद से बदतर कर दिए हैं. वहीं, कालका-शिमला एनएच-5 पर लैंडस्लाइड के कारण ट्रैफिक को कसौली-परवाणू सड़क पर डायवर्ट कर दिया गया है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और हादसे भी पेश आ रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Road accident on Kasauli Parwanoo road
कसौली-परवाणू सड़क पर आवाजाही डायवर्ट होने के बाद हुए हादसे

By

Published : Aug 2, 2023, 7:57 PM IST

कसौली: कालका-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर लैंडस्लाइड होने के बाद आवाजाही कसौली-परवाणू सड़क पर डायवर्ट कर दिया गया है. जिससे लोगों की मुश्किलें खड़ी हो गई. वहीं, सर्पीले मोड़ होने के कारण इस सड़क पर जंगेषु के पास एक पिकअप सड़क से ढाक से 130 फीट गहरी खाई में जा गिरी. जबकि दूसरी पिकअप में गनीमत यह रही कि वह सड़क किनारे स्टील पैरापिट किनारे ही टेढ़ी हो गई. जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया. बताया जा रहा है कि सड़क से ढाक की ओर गिरी पिकअप में दो को चोटें आई है. जिन्हें उपचार के लिए ईएसआई अस्पताल परवाणू ले जाया गया. जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है.

रात 2:45 बजे से बंद पड़ा है हाईवे:दरअसल, ट्रैफिक डायवर्ट होने के बाद सड़क पर जाम लग जा रहा है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें, कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच परचक्की मोड के पास 60 मीटर सड़क पूरी तरह से ढह गई. वहीं, दूसरी ओर पहाड़ी वाली लेन में अधिकतर मलबा और पत्थर गिरे हुए है. हालात यह है कि यहां पर पैदल चलने तक का रास्ता नहीं है. बता दें, हाईवे रात करीब 2:45 बजे से बंद पड़ा है. जिससे वाहनों की आवाजाही नहीं हो पा रही है.

हाईवे खुलने के बाद पहाड़ी से गिरा मलबा:जिला पुलिस सोलन ने वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से डायवर्ट किया है. मौके पर पुलिस की तैनाती भी कर दी गई है. जबकि फोरलेन कंपनी की पोकलेन मशीनें भी सड़क को सुचारू करने का प्रयास कर रही है, लेकिन आधे से ज्यादा 60 मीटर सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. वहीं 10 घण्टे बाद 12:45 बजे हाईवे को छोटी गाड़ियों के लिए खोला गया, लेकिन 03 बजे फिर पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा गिर गया.

ये भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश में लैंडस्लाइड की चपेट में आने से बाल-बाल बची कार

ABOUT THE AUTHOR

...view details