हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन में 150 मीटर गहरी खाई में गिरा टिप्पर, चालक की मौके पर मौत

सोलन में नेशनल हाईवे-पांच पर बड़ोग बाईपास के पास एक टिप्पर खाई में गिर गया. इस हादसे में टिप्पर चालक की मौके पर मौत हो गई. पुलिस की प्रारंभिक जांच में हादसा चालक की लापरवाही से बताया जा रहा है.

Road accident on Barog bypass
सोलन में सड़क हादसा.

By

Published : Oct 28, 2020, 10:41 AM IST

कसौली/सोलन: कालका-शिमला नेशनल हाईवे-पांच पर बड़ोग बाईपास में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां एक टिप्पर 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. हादसे में चालक की मौत हो गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार बड़ोग बाईपास पर एसएसएन स्कूल के समीप अचानक एक टिप्पर 150 गहरी खाई में गिर गया. इस हादसे में टिप्पर चालक की मौत हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से चालक के शव को बाहर निकाला जा सका. हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया था.

टिप्पर चालक कैबिन के नीचे दबा हुआ था. लोगों ने चालक को कड़ी मशक्कत के बाद कैबिन के नीचे से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस की प्रारंभिक जांच में हादसा टिप्पर चालक की लापरवाही से बताया जा रहा है. जिसकी जांच चल की जा रही है.

एसपी सोलन अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के करवाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details