सोलन: उपमंडल नालागढ़ की पहाड़ी पंचायत राम शहर के गांव नंड निवासी युवक की घर जाते समय गाबर मोड़ के नजदीक सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ट्राले की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई.
36 वर्षीय युवक की मौत
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कमल दास पुत्र मंसाराम निवासी नंड उम्र 36 वर्ष देर शाम जब अपने घर लौट रहा था तो गांव नंड से तकरीबन 1 किलोमीटर पीछे गाबर मोड़ के नजदीक सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कमल दास की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. जिससे कमल दास सड़क पर जा गिरा और ट्राले के पिछले टायरों ने उसका सिर कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.