हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नालागढ़ के रामशहर में दर्दनाक सड़क हादसा, 36 वर्षीय युवक की मौके पर मौत - bike accident in solan

नालागढ़ की पहाड़ी पंचायत राम शहर के गांव नंड निवासी युवक की घर जाते समय गाबर मोड़ के नजदीक तेज रफ्तार ट्रक ट्राले की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ भेज दिया है.

Painful road accident
फोटो.

By

Published : Apr 23, 2021, 11:06 PM IST

सोलन: उपमंडल नालागढ़ की पहाड़ी पंचायत राम शहर के गांव नंड निवासी युवक की घर जाते समय गाबर मोड़ के नजदीक सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ट्राले की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई.

36 वर्षीय युवक की मौत

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कमल दास पुत्र मंसाराम निवासी नंड उम्र 36 वर्ष देर शाम जब अपने घर लौट रहा था तो गांव नंड से तकरीबन 1 किलोमीटर पीछे गाबर मोड़ के नजदीक सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कमल दास की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. जिससे कमल दास सड़क पर जा गिरा और ट्राले के पिछले टायरों ने उसका सिर कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

डीएसपी बद्दी ने की मामले की पुष्टी

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ भेज दिया है. वहीं, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि मौके पर मौजूद लोगों के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और ट्रक ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें-बाहरी राज्यों से प्रदेश में आने वाले लोग एक सप्ताह तक रहें होम आइसोलेटः CM जयराम

ABOUT THE AUTHOR

...view details