हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन में हरियाणा नंबर की गाड़ी ने राहगीर को मारी टक्कर, गंभीर हालत में PGI रेफर - latest news himachal pradesh

सब्जी मंडी के पास रविवार सुबह एक हरियाणा नंबर की कार ने एक राहगीर को टक्कर मार दी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल को क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया, जहां घायल गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे चिकित्सकों ने पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया.

road accident in solan
सोलन सब्जी मंडी के पास सड़क हादसा

By

Published : Feb 16, 2020, 10:02 PM IST

Updated : Feb 16, 2020, 10:08 PM IST

सोलनः सब्जी मंडी के पास रविवार सुबह एक हरियाणा नंबर की कार ने एक राहगीर को टक्कर मार दी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल को क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया, जहां घायल की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे चिकित्सकों ने पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया.

जानकारी के अनुसार जिला सिरमौर के गांव शिवपुर निवासी बलदेव रविवार सुबह सब्जी मंडी के पास से जा रहा था. तभी एक हरियाणा नंबर की कार ने उसे टक्कर मार दी. हादसे में बलदेव गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सोलन अस्पताल ले जाया गया और वहां से प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया.

सोलन चौकी प्रभारी राकेश गुलेरिया ने बताया कि अस्पताल से करीब 7 बजे इस घटना की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

Last Updated : Feb 16, 2020, 10:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details