सोलनः सब्जी मंडी के पास रविवार सुबह एक हरियाणा नंबर की कार ने एक राहगीर को टक्कर मार दी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल को क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया, जहां घायल की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे चिकित्सकों ने पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया.
सोलन में हरियाणा नंबर की गाड़ी ने राहगीर को मारी टक्कर, गंभीर हालत में PGI रेफर - latest news himachal pradesh
सब्जी मंडी के पास रविवार सुबह एक हरियाणा नंबर की कार ने एक राहगीर को टक्कर मार दी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल को क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया, जहां घायल गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे चिकित्सकों ने पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया.
जानकारी के अनुसार जिला सिरमौर के गांव शिवपुर निवासी बलदेव रविवार सुबह सब्जी मंडी के पास से जा रहा था. तभी एक हरियाणा नंबर की कार ने उसे टक्कर मार दी. हादसे में बलदेव गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सोलन अस्पताल ले जाया गया और वहां से प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया.
सोलन चौकी प्रभारी राकेश गुलेरिया ने बताया कि अस्पताल से करीब 7 बजे इस घटना की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.