सोलन: जिला सोलन के अर्की कुनिहार मार्ग पर में सीमेंट से भरा एक ट्रक खाई जा लुढ़का. हालांकि इस दौरान गनीमत रही की ट्रक के खाई में लुढ़कने की वजह से कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. बता दें की अर्की कुनिहार मार्ग पर से जब यह ट्रक सीमेंट लेकर चंडीगढ़ जा रहा रहा था तो सामने से आए दूसरे वाहन को बचाने के चक्कर में ये ट्रक खाई में लुढ़क गया.
मिली जानकारी के अनुसार देर रात दाड़लाघाट से चंडीगढ़ की ओर जा रहा सीमेंट से भरा ट्रक जब अर्की कुनिहार मार्ग के बिरन गांव के समीप पंहुचा तो एक तीखे मोड़ पर आ रहे एक अन्य वाहन को बचाने के चक्कर में ट्रक का पिछला टायर मोड़ के डंगे से अच्चानक नीचे खिसक गया व ट्रक खाई में लुढ़क गया. ट्रक चालक पंकज कुमार ने इसकी सूचना तुरंत अपने मालिक को दी. गमीमत रही की ट्रक चालक को इस हादसे में कोई नुकसान नहीं हुआ.