हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कसौली में BJP चुनाव प्रबंधन समिति की समीक्षा बैठक, CM बोले- चुनाव में फ्रंट फुट पर रही बीजेपी - बीजेपी की समीक्षा बैठक

हिमाचल के प्रवेश द्वार परवाणू में भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति की समीक्षा बैठक की गई. बैठक में सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनावों में फ्रंट फुट पर रहकर कार्य किया है. यही कारण है कि इस बार हिमाचल में भाजपा अपनी सरकार बना रही है और इस बार पांच साल वाला रिवाज भी बदलेगा. (Review meeting of BJP Election Committee)

himachal election 2022
बीजेपी की समीक्षा बैठक

By

Published : Nov 20, 2022, 4:53 PM IST

कसौली/सोलन:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनावों में फ्रंट फुट पर रहकर कार्य किया है. यही कारण है कि इस बार हिमाचल में भाजपा अपनी सरकार बना रही है और इस बार पांच साल वाला रिवाज भी बदलेगा. भाजपा हिमाचल प्रदेश में एक मजबूत सरकार बनाने जा रही है. रविवार को हिमाचल के प्रवेश द्वार परवाणू में भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समेत भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप, वरिष्ठ नेता मंगल पांडेय और अन्य दिग्गज नेता मौजूद रहे. (himachal election 2022) (Review meeting of BJP Election Committee)

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव प्रबंधन में भाजपा नेता मंगल पांडे ने प्रदेश में बेहतर कार्य किया है और उनकी योजनाएं महत्वपूर्ण साबित हुई हैं. भाजपा की अच्छी प्लानिंग से हर बूथ पर कार्य किया गया, जिससे चुनाव की एग्जीक्यूशन पर भी उत्तम ध्यान दिया है. वहीं चुनाव सभ्यता और सहजता के साथ लड़ा और इन चुनावों में भाजपा को ओर से प्रबंधन में कोई कमी नहीं हुई. पूरे प्रदेश में सभी नेताओं द्वारा अच्छा काम किया. गौर रहे कि मतदान के बाद भाजपा नेताओं की यह पहली गेट टू गेदर है. इसमें चुनाव प्रबंधन से जुड़ी कमेटियों से फीडबैक लिया. इस दौरान 68 विधानसभा क्षेत्रों में बूथ स्तर पर हुई वोटिंग पर गहन मंथन किया. (himachal election 2022)

किसी भी नेता का कार्यक्रम नहीं हुआ रद्द:प्रदेश में पहली बार चुनावों के दौरान किसी भी नेता का कार्यक्रम रद्द नहीं हुआ. ऐसा प्रदेश में पहली दफा हुआ है. यही कारण है कि केंद्र की ओर से चुनावों में उत्तम प्रबंध भी किया है. भाजपा के सभी 18 विभागों ने अच्छा काम किया है. चुनाव सामग्री की दृष्टि से भी प्रदेश में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रही.

ये भी पढ़ें-Shillai Assembly Seat: हर्षवर्धन चौहान लगाएंगे सिक्सर या बलदेव तोमर पलट देंगे बाजी ?

कार्यकर्ताओं चुनावों में दिन रात मेहनत की:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने चुनावों के दौरान एक मिसाल पेश की है. उन्होंने मतदान तक घर-परिवार छोड़कर दिन-रात अच्छे चुनाव प्रबंधन के लिए काम किया है. वहीं, डॉ. राजीव बिंदल ने कहा की सभी कार्यकर्ताओं ने चुनाव प्रबंधन के लिए अच्छा काम किया है. सभी कार्यकर्ता दिन रात पार्टी को मजबूत करने का काम किया जिसका अच्छा परिणाम आने वाला है.

365 दिन कार्य करने वाला राजनीतिक दल:प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि भाजपा ने चुनाव प्रबंधन की दृष्टि से बहुत ही अच्छा कार्य किया है. भाजपा एकमात्र राजनीतिक दल है, जो 365 दिन काम करता है, जब चुनाव निपटने के बाद सभी पार्टियों सो जाती है भाजपा फिर भी काम करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details