हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'साहब! हमने सारी उम्र किया उजाला, आज हम क्यों अंधेरे में' - Lighted the whole life

सोलन में पेंशनर दिवस के अवसर पर बिजली बोर्ड से सेवानिवृत्त वक्ताओं ने सरकार के प्रति अपना रोष व्यक्त किया. बिजली बोर्ड के कर्मचारियों ने कहा कि कि प्रदेश सरकार को बने हुए 2 साल हो चुके है, लेकिन अभी तक सूबे के मुखिया को उनसे मिलने का समय नही मिला है.

Pensioner's Day in Solan
साहब हमने सारी उम्र किया उजाला.

By

Published : Dec 17, 2019, 8:46 PM IST

Updated : Dec 17, 2019, 8:57 PM IST

सोलन: जिला सोलन में पेंशनर दिवस के अवसर पर बिजली बोर्ड से सेवानिवृत्त वक्ताओं ने सरकार के प्रति अपना रोष व्यक्त किया.

वहीं, पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन हिमाचल के उपाध्यक्ष जेसी शर्मा ने कहा कि जनता मरती रहे, लेकिन सरकार और विपक्ष मौज मस्ती करने में लगी हुए है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को बने हुए 2 साल हो चुके हैं, लेकिन अभी तक सूबे के मुखिया को उनसे मिलने का समय नहीं मिला है और न ही वह कर्मचारियों की मांगों को सुनना चाहते हैं.

जेसी शर्मा ने कहा कि स्थानीय मंत्री राजीव सैजल और विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने भी मुख्यमंत्री से बैठक करवाने का वादा किया था,लेकिन वो सिर्फ वादा ही रह गया.

वीडियो रिपोर्ट.

कर्मचारियों का कहना है कि जिन कर्मचारियों ने पीठ पर तारें-पोल ढोकर पहाड़ियों पर बल्ब जलाए हैं, उन्हीं से मिलने के लिए सरकार के पास आज समय नहीं है. कर्मचारियों ने कहा कि उनकी बात सुनी नहीं जा रही है और पूरी तरह से उनकी अनदेखी की जा रही है.

इस दौरान बिजली बोर्ड में स्टाफ की कमी के कारण उत्पन्न हो रही समस्याओं पर भी चिंतन किया गया. जिला सोलन में हाल ही बिजली बोर्ड के कर्मचारी की पोल से गिरकर मौत पर भी दुख व्यक्त किया गया.

ये भी पढ़ें: डोभी में पैराग्लाइडर टेस्ट के दौरान 34 पायलट फेल, 6 माह के लिए 58 हुए प्रमाणित

Last Updated : Dec 17, 2019, 8:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details