सोलन: जिला सोलन में पेंशनर दिवस के अवसर पर बिजली बोर्ड से सेवानिवृत्त वक्ताओं ने सरकार के प्रति अपना रोष व्यक्त किया.
वहीं, पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन हिमाचल के उपाध्यक्ष जेसी शर्मा ने कहा कि जनता मरती रहे, लेकिन सरकार और विपक्ष मौज मस्ती करने में लगी हुए है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को बने हुए 2 साल हो चुके हैं, लेकिन अभी तक सूबे के मुखिया को उनसे मिलने का समय नहीं मिला है और न ही वह कर्मचारियों की मांगों को सुनना चाहते हैं.
जेसी शर्मा ने कहा कि स्थानीय मंत्री राजीव सैजल और विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने भी मुख्यमंत्री से बैठक करवाने का वादा किया था,लेकिन वो सिर्फ वादा ही रह गया.