हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

घरेलू हिंसा से परेशान मेजर ने पीएम मोदी से लगाई न्याय की गुहार, वीडियो वायरल - सोलन न्यूज

घरेलू हिंसा से परेशान मेजर का रोते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मार्च 2015 में हुए है सेना से रिटायर्ड मेजर दीपक धवन सोलन के सैनिक कल्याण बोर्ड में कार्यरत हैं. रि. मेजर दीपक धवन ने मदद के लिए पीएम मोदी से लगाई गुहार लगाते हुए आमरण अनशन की चेतावनी दे डाली है.

retired army major viral video
रिटायर्ड मेजर दीपक धवन सोलन

By

Published : Feb 9, 2020, 2:36 PM IST

Updated : Feb 9, 2020, 8:24 PM IST

सोलनः सोशल मीडिया पर इन दिनों सैनिक कल्याण बोर्ड सोलन के उपनिदेशक रि. दीपक मेजर धवन का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में फूट-फूटकर रोते हुए मेजर धवन खुद को घरेलू हिंसा का शिकार बता रहे हैं और पीएम मोदी से मदद की गुहार लगा रहे हैं.

जानकारी के अनुसार रिटार्यड मेजर दीपक धवन का वीडियो सैनिक कल्याण बोर्ड के सर्वेंट क्वार्टर में रिकॉर्ड किया गया है. वायरल वीडियो में मेजर धवन कह रहे हैं कि मैंने गरीबी से उठकर सेना में जाकर देश सेवा की है और आज में खुद मदद की गुहार लगा रहा हूं.

वीडियो रिपोर्ट.

दीपक धवन ने बताया कि वे काफी समय से अपने घरवालों से परेशान हैं. कई बार उनके ससुराल वाले भी उन्हें तंग कर चुके हैं. आज उन्हें रोटी के लिए भी मोहताज होना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ेंःग्रामीणों के जज्बे को सलाम, बर्फीले तूफान में ऐसे बची रिटायर्ड फौजी की जान

उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द प्रशासन उनकी बात को सुनें, नहीं तो वह आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे. उन्होंने इसके लिए पीएम मोदी से वीडियो के जरिए गुहार लगाई है और कहा है कि एक फौजी की दर्द को भी सुना जाए.

बता दें कि रि. मेजर धवन ने लिफाफे बनाकर अपनी पढ़ाई की है. 18 वर्ष की आयु में सेना में भर्ती हुए और अपने कड़ी मेहनत से मेजर के पद तक पहुंचे. सेवानिवृत्त होने के बाद कमीशन पास करके सैनिक कल्याण बोर्ड उपनिदेशक का पद हासिल किया है.

मेजर दीपक धवन की जम्मू-कश्मीर में पोस्टिंग के दौरान उन्होंने वर्ष 2010 और 2012 में दो खतरनाक आतंकवादियों को जिंदा पकड़ा था. उस समय सेना मेडल के लिए उनका नाम भी प्रस्तावित हुआ. यही नहीं, मेजर दीपक ने सिरमौर के शहीद के परिवार भी गोद लिया है और उनका पूरा खर्च खुद उठा रहे हैं.

पूर्व सैनिक आते हैं मुझसे मदद मांगने, मैं किससे मांगू....

मेजर दीपक ने बताया कि सोलन और सिरमौर के पूर्व सैनिक व आश्रित उनसे मदद मांगने के लिए आते हैं, लेकिन उनके सामने ऐसे हालात बन चुके हैं कि वे किसी से मदद नहीं मांग सकते हैं.

ये भी पढ़ेंःहिमाचल की धरोहर : शिमला में बना था देश का पहला ऑटोमेटिक टेलीफोन एक्सचेंज

Last Updated : Feb 9, 2020, 8:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details