सोलनः सोशल मीडिया पर इन दिनों सैनिक कल्याण बोर्ड सोलन के उपनिदेशक रि. दीपक मेजर धवन का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में फूट-फूटकर रोते हुए मेजर धवन खुद को घरेलू हिंसा का शिकार बता रहे हैं और पीएम मोदी से मदद की गुहार लगा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार रिटार्यड मेजर दीपक धवन का वीडियो सैनिक कल्याण बोर्ड के सर्वेंट क्वार्टर में रिकॉर्ड किया गया है. वायरल वीडियो में मेजर धवन कह रहे हैं कि मैंने गरीबी से उठकर सेना में जाकर देश सेवा की है और आज में खुद मदद की गुहार लगा रहा हूं.
दीपक धवन ने बताया कि वे काफी समय से अपने घरवालों से परेशान हैं. कई बार उनके ससुराल वाले भी उन्हें तंग कर चुके हैं. आज उन्हें रोटी के लिए भी मोहताज होना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ेंःग्रामीणों के जज्बे को सलाम, बर्फीले तूफान में ऐसे बची रिटायर्ड फौजी की जान
उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द प्रशासन उनकी बात को सुनें, नहीं तो वह आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे. उन्होंने इसके लिए पीएम मोदी से वीडियो के जरिए गुहार लगाई है और कहा है कि एक फौजी की दर्द को भी सुना जाए.