सोलनः जिले के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में गणतंत्र दिवस के मौके पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश सरकार में खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने की. मंत्री ने सबसे पहले कारगिल शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इसके बाद ठोडो मैदान पहुंचकर मंत्री राजेंद्र गर्ग ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और मार्च पास्ट की सलामी ली. पुलिस उप निरीक्षक मनीष कुमार की ने परेड का नेतृत्व किया. कोरोना को ध्यान में रखते हुए इस बार कम ही टुकड़िया मार्च पास्ट में हिस्सा ले पाई.
इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ. मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों सहित अन्य क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया. मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि हिमाचल प्रदेश कृषि पर आधारित है. यहां के युवा भारतीय सेना और अन्य क्षेत्रों में भी आगे बढ़ रहे हैं. मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि हिमाचल प्रदेश लगातार बागवानी और खेती के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. इसके लिए प्रदेश सरकार भी लगातार जनता के हित के लिए कार्य कर रही है.
किसान बागवानों के लिए हितकारी योजनाएं
मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि प्रदेश को एप्पल स्टेट के नाम से भी जाना जाता है. किसान-बागवानों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा कई जनहित योजना चलाई जा रही है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार लगातार जनता के लिए कार्य कर रही है. बेसहारा गोवंश को प्रदेश में सहारा मिल रहा है.
स्वास्थ्य सुविधाओं में किया जा रहा विस्तार