बद्दीः मलपुर पंचायत की एक कंपनी के यार्ड में बारहसिंघा ने आकर दम तोड़ दिया. बारहसिंघा को गोली लगी थी. इससे अधिक रक्त रिसाव होने से उसकी मौत हो गई. कंपनी के संचालकों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. विभाग के कर्मचारी जांच में जुट गए हैं. विभाग के अनुसार बारहसिंघा की आयु पांच साल है.
कंपनी के यार्ड में जा घुसा था बारहसिंघा
वीरवार सुबह साढ़े 9 बजे लोगों ने भुड्ड बैरियर बस स्टैंड पर एक घायल बारहसिंघा देखा. यह भुड्ड बस स्टैंड से भागता हुआ एक कंपनी के यार्ड में जा घुसा. यहां कुछ देर तक खड़ा रहा और बाद में गिर गया. जब लोगों ने देखा तो इसके शरीर से खून बह रहा था.
अधिक रक्त रिसाव होने से मौत