हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बद्दी में गोली लगने से बारहसिंघा की मौत, जांच में जुटा वन विभाग - वन विभाग के एसीएफ मनीष कुमार

मलपुर पंचायत में गोली लगने से एक बारहसिंघा की मौत हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बारहसिंघा को किसी शिकारी ने जंगल मे गोली मारी होगी. गोली लगने के बाद वह सरसा नदी की ओर से गांव की ओर भागा, लेकिन खून इतना बह रहा था कि उसकी कुछ समय के बाद मौत हो गई.

reindeer-died-after-being-shot-in-baddi
बद्दी में गोली लगने से बारहसिंघा की मौत,

By

Published : Feb 11, 2021, 8:48 PM IST

बद्दीः मलपुर पंचायत की एक कंपनी के यार्ड में बारहसिंघा ने आकर दम तोड़ दिया. बारहसिंघा को गोली लगी थी. इससे अधिक रक्त रिसाव होने से उसकी मौत हो गई. कंपनी के संचालकों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. विभाग के कर्मचारी जांच में जुट गए हैं. विभाग के अनुसार बारहसिंघा की आयु पांच साल है.

कंपनी के यार्ड में जा घुसा था बारहसिंघा

वीरवार सुबह साढ़े 9 बजे लोगों ने भुड्ड बैरियर बस स्टैंड पर एक घायल बारहसिंघा देखा. यह भुड्ड बस स्टैंड से भागता हुआ एक कंपनी के यार्ड में जा घुसा. यहां कुछ देर तक खड़ा रहा और बाद में गिर गया. जब लोगों ने देखा तो इसके शरीर से खून बह रहा था.

मनीष कुमार, एसीएफ, वन विभाग

अधिक रक्त रिसाव होने से मौत

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बारहसिंघा को किसी शिकारी ने जंगल मे गोली मारी होगी. गोली लगने के बाद वह सरसा नदी की ओर से गांव की ओर भागा, लेकिन खून इतना बह रहा था कि उसकी कुछ समय के बाद मौत हो गई.

पोस्मार्टम रिपोर्ट का इंतजार

वन विभाग के एसीएफ मनीष कुमार ने बताया कि पोस्मार्टम रिपोर्ट के बाद ही सही कारणों का पता चल पाएगा. वन विभाग के कर्मचारी इस मामले की जांच कर रहे हैं. बारहसिंघा का पोस्टमार्टम करने के बाद उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:हिमस्खलन की आशंका, अटल टनल पर्यटकों के लिए बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details