सोलन:हिमाचल प्रदेश में चुनावी बिगुल के साथ साथ अब प्रशासन भी चुनावों को लेकर तैयारियां कर चुका है. जिला सोलन में भी पंचायत चुनावों को लेकर रिहर्सल शुरू हो चुकी है.
जिला सोलन में वीरवार चुनावों को लेकर पहली रिहर्सल सोलन के ठोड़ो मैदान में की गई जहां करीब 400 से ज्यादा अधिकारियों ने भाग लिया. रिहर्सल के दौरान कोविड नियमो के तहत कार्य करने और सभी अधिकारियों की ड्यूटी सुनिश्चित हो इसके लिए निर्देश दिए गए.
तीन चरणों में होंगे चुनाव
एसडीएम सोलन अजय यादव ने बताया कि पंचायत चुनावों को लेकर प्रशासन अपनी तैयारियों में जुट चुका है,जिला में तीन चरणों मे मतदान होना है. चुनावों के लिए आज पहली रिहर्सल रखी गयी थी,जिसमें करीब 400 से ज्यादा अधिकारियों ने भाग लिया.
जिसमें उन्हें चुनावों को लेकर जानकारी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि 12 जनवरी को फिर से रिहर्सल की जानी है. उन्होंने बताया कि 17 जनवरी को 91 मतदान केंद्र, 19जनवरी को 77 मतदान केंद्र और 21 जनवरी को 55 मतदान केंद्रों पर मतदान होना है.