हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमित की मौत से हड़कंप, क्षेत्रीय अस्पताल सोलन 48 घंटों के लिए सील

स्क्रब टाइफस से पीड़ित मरीज की शिमला में मौत और रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. सीएमओ डॉ. राजन उप्पल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता, एमएस डॉ.अशोक हांडा ने आपात बैठक कर अस्पताल और ओपीडी को बंद करने का फैसला लिया है. इ

Regional Hospital Solan
क्षेत्रीय अस्पताल सोलन

By

Published : Sep 11, 2020, 12:52 PM IST

सोलन:क्षेत्रीय अस्पताल में स्क्रब टाइफस से पीड़ित मरीज की शिमला में मौत और रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. इसके बाद प्रबंधन ने आपात निर्णय लेकर एहतियात के तौर पर अस्पताल की सभी ओपीडी को 48 घंटों के लिए बंद कर दिया है. इस दौरान आपातकालीन सेवाएं ही मुहैया करवाई जाएंगी.

स्क्रब टाइफस से पीड़ित मरीज तीन दिन से अस्पताल में उपचाराधीन था. उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद व्यक्ति को आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया था, जहां व्यक्ति की मौत हो गई. इसके बाद मृतक का सैंपल कोरोना की जांच के लिए लिया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति पूरे अस्पताल में घूमा था. इसलिए सीएमओ डॉ. राजन उप्पल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता, एमएस डॉ.अशोक हांडा ने आपात बैठक कर अस्पताल और ओपीडी को बंद करने का फैसला लिया है. इसके बाद से ही सभी प्रवेश द्वार बंद कर दिए गए.

वहीं, अस्पताल की 11 ओपीडी में मरीजों को डॉक्टरों की सेवाएं नहीं मिल पाईं. इस कारण मरीजों को अस्पताल बंद होने के कारण बिना उपचार के ही लौटना पड़ गया. यही नहीं, निजी अस्पताल में महंगे दामों पर उपचार करवाना पड़ा. अस्पताल बंद होने से गायनी, ऑर्थो, मेडिसिन सहित अन्य ओपीडी में उपचार के लिए आए मरीज परेशान हुए.

व्यक्ति के संपर्क में आए और अन्य स्टाफ के सैंपल लेने का काम भी शुरू कर दिया गया है. गुरुवार को 35 से 40 कर्मियों के सैंपल लिए गए. इसके अलावा अब अस्पताल में 6 से 7 डॉक्टर ऑन काल ही अपनी सेवाएं देंगे. अस्पताल में होम गार्डों को उपचार के लिए आने वाले मरीज को रोकने के लिए ड्यूटी पर लगाया गया है.

क्षेत्रीय अस्पताल किया सील

एमएस डॉ. अशोक हांडा ने कहा कि मरीजों की सुरक्षा को देखते हुए आपात निर्णय लिया गया. इसके बाद अस्पताल को 48 घंटे के लिए सील कर दिया है. सिर्फ आपातकालीन सेवाएं ही मरीजों को उपलब्ध करवाई जाएंगी. उन्होंने कहा कि शिमला उपचार के लिए रेफर स्क्रब टाइफस का मरीज अस्पताल में उपचाराधीन था, जिसकी मौत के बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसे लेकर अस्पताल में सभी ओपीडी को सील कर दिया गया.

ये भी पढ़ें:COVID-19: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर 48 घंटों के लिए सील

ABOUT THE AUTHOR

...view details