हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Solan News: सोलन के शामती और कोठों में दोबारा बसेंगे उजड़े आशियाने, रेट्रोफिटिंग के सहारे टूटे घरों को किया जाएगा मजबूत

सोलन में इस बार की बरसात में हजारों लोगों के आशियाने तबाह हुए हैं. वहीं, प्रभावित परिवारों के लिए एक अच्छी खबर है. बता दें कि शामती और कोठों में रेट्रोफिटिंग के माध्यम से दोबारा से घरों को सही किया जाना है. जिसको लेकर विशेषज्ञों के द्वारा शहर के शामती और कोठों में सर्वे किया गया है. जिसके बाद रिपोर्ट तैयार करके जिला प्रशासन को सौंपा जाएगा. पढ़ें पूरी खबर... (Reconstruction of houses through retrofitting in Solan) (Solan News)

Reconstruction of houses by retrofitting in Solan
सोलन के शामती और कोठों में दोबारा बसेंगे उजड़े आशियाने

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 30, 2023, 8:24 PM IST

कोठो पंचायत के उप प्रधान सुनील ठाकुर का बयान

सोलन: हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण आई आपदा से प्रभावित हुए परिवारों को प्रदेश सरकार ने अब सहायता राशि पहुंचाना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में सोलन शहर के शामती और कोठों में भी बारिश के कारण 30 से 40 घरों को बुरी तरह से नुकसान पहुंचा था. वहीं, अब विशेषज्ञों की टीम यहां पर पहुंची है और जो मकान रिपेयर हो सकते हैं उनकी रेट्रोफिटिंग की जाएगी जिसके माध्यम से दोबारा से यह घर ठीक हो सकेंगे.

जानकारी के अनुसार, सोमवार को इसको लेकर हरियाणा की एक निजी कंपनी ने सर्वे किया है और लोगों से बात की है. प्रभावित मकानों के अंदर जाकर उसकी वीडियोग्राफी कर रिपोर्ट तैयार की गई है. वहीं, एचएस बीएल बिल्डिंग सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड हरियाणा से आए राहुल राणा ने बताया कि आज शहर के शामती और कोठों में उनके द्वारा सर्वे किया गया है, जिनमें देखा जा रहा है कि कितने घर यहां ठीक हो सकते है और कितने नहीं. उन्होंने कहा कि अभी यहां पर 4-5 बिल्डिंग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जिन्हें ठीक कर पाना मुश्किल है. वहीं, 9-10 बिल्डिंग ऐसी है जिनमे दरार आए हैं, उन्हें जैक्स के माध्यम से ठीक करने का काम किया जाएगा. फिलहाल सर्वे रिपोर्ट तैयार करके जिला प्रशासन को सौंपा जाएगा कि कितना खर्च यहां पर आ सकता है.

कोठों पंचायत के उप प्रधान सुनील ठाकुर ने बताया कि आज एक हरियाणा की टीम ने शहर के शामती और कोठों में बारिश के कारण प्रभावित हुए मकानों का जायजा लिया है और उसकी रिपोर्ट तैयार की है. जो मकान ठीक हो सकते हैं, उनका कितना खर्चा आएगा इसको लेकर भी आज जांच की गई है और टूटे मकानों की वीडियोग्राफी की गई है. उन्होंने कहा कि उसके बाद एक लीगल एग्रीमेंट बनाकर इसे ठीक करने का प्रयास किया जाएगा. फिलहाल यह टीम प्रशासन को अभी यहां पर आने वाले खर्च की रिपोर्ट को देगी जिसके बाद यह रिपोर्ट जिला प्रशासन द्वारा सरकार को भेजी जाएगी.

एडीसी सोलन अजय यादव ने बताया कि शामती में घरों को हुए नुकसान को लेकर प्रशासन ने काम करना शुरू कर दिया है. यहां पर जो बिल्डिंग ठीक हो सकती है, उन्हे रेट्रोफिटिंग के माध्यम से ठीक किया जा सकता है, इसके लिए एक निजी टीम ने निरीक्षण भी आज किया है. उनकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी. बता दें कि सोलन शहर के शामती और कोठों में 35 से 40 घरों को खासा नुकसान पहुंचा है, जिनको लेकर अब प्रशासन ने कार्य करना शुरू कर दिया है और सहायता राशि और भूमि उपलब्ध करवाने के लिए भी सूची तैयार की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Solan News: शामती में रेट्रोफिटिंग से होगा टूटे घरों का पुनर्निर्माण, प्रशासन के पास पहुंची विशेषज्ञों की रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details