सोलन:प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देश के 20 लाख गरीब परिवारों को घर देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना का शुभारंभ किया था. 20 लाख परिवारों में से 18 लाख अप्रवासी झुग्गी झोपड़ी वालों का आवास देने की योजना थी, लेकिन पिछले कई वर्षों से सोलन में यह आवास योजना अपने बदहाली के आंसू रो रही है.
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बेघर लोगों को घर देने का प्रावधान है, जिसके अंतर्गत कोई भी व्यक्ति खुली छत के नीचे नहीं रहना चाहिए , लेकिन सोलन के चंबा घाट में पिछले कई वर्षों से प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनाए जाने वाले घरों का कार्य सरकार के 7 करोड़ खर्च हो जाने के बाद भी अधर में लटका है. योजना के तहत करीब 96 मकान बनाए जाने थे जिसमें से अभी तक 48 आवास भी पूरे नहीं बन पाए हैं. ऐसे में सोलन नगर परिषद अब 48 आवासों को नीलाम करने जा रही है.