हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CBSE 10वीं की परीक्षा रद्द तो 12वीं की परीक्षा की स्थगित, देखें क्या है अभिभावकों की राय - 10th CBSE exam canceled Himachal 2021

कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा रद्द कर दी है, जबकि 12वीं की परीक्षा स्थगित करने का फैसला लिया गया है. बच्चों के परिजनों का कहना है कि भले ही एग्जाम होने में थोड़ा समय और लग जाये, लेकिन बच्चो की जिंदगी से खिलवाड़ नहीं किया जा सकता है. बच्चे देश का भविष्य हैं ऐसे में उनकी सुरक्षा जरूरी है.

CBSE 10वीं की परीक्षा रद्द तो 12वीं की परीक्षा की स्थगित, देखें फैसले पर परिजनों की राय
CBSE 10वीं की परीक्षा रद्द तो 12वीं की परीक्षा की स्थगित, देखें फैसले पर परिजनों की राय

By

Published : Apr 14, 2021, 6:47 PM IST

सोलन: केंद्र सरकार ने देश भर में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा रद्द कर दी है, जबकि 12वीं की परीक्षा स्थगित करने का फैसला लिया गया है. वहीं, सरकार के फैसले को लेकर ईटीवी भारत ने सोलन में अभिभावकों की राय जानी. अभिभावकों का कहना है कि सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा को रद्द करने और 12वीं की परीक्षा को स्थगित करने का लिया गया है वह बिल्कुल सही है.

लोगों ने फैसले को ठहराया सही

बच्चों के परिजनों का कहना है कि भले ही एग्जाम होने में थोड़ा समय और लग जाये, लेकिन बच्चो की जिंदगी से खिलवाड़ नहीं किया जा सकता है. बच्चे देश का भविष्य हैं ऐसे में उनकी सुरक्षा जरूरी है. उन्होंने कहा कि जिस रफ्तार से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिग का पालन कर पाना मुश्किल है, उन्होंने कहा कि सरकार ने सीबीएसई के 12वीं के एग्जाम स्थगित करने और 10वीं के एग्जाम रद्द करने का फैसला बिल्कुल सही लिया है.

वीडियो.

12वीं कक्षा स्थगित

सरकार के आदेश के मुताबिक 4 मई से 14 जून तक होने वाली 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. एक जून को होने वाली बैठक के बाद हालात को देखते हुए फैसला लिया जाएगा, अगर परीक्षाएं होगी तो 15 दिन पहले ही छात्रों को सूचित कर दिया जाएगा.

10वीं कक्षा के लिए ये लिया गया फैसला

वहीं, दसवीं की छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर अगली कक्षा में भेजा जाएगा, अगर कोई छात्र मूल्यांकन से संतुष्ट नहीं है तो वह हालात सामान्य होने पर परीक्षा दे सकता है.

पढ़ें:CBSE: दसवीं की बोर्ड परीक्षा रद्द, बारहवीं की बोर्ड परीक्षा स्थगित

ABOUT THE AUTHOR

...view details