सोलन: केंद्र सरकार ने देश भर में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा रद्द कर दी है, जबकि 12वीं की परीक्षा स्थगित करने का फैसला लिया गया है. वहीं, सरकार के फैसले को लेकर ईटीवी भारत ने सोलन में अभिभावकों की राय जानी. अभिभावकों का कहना है कि सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा को रद्द करने और 12वीं की परीक्षा को स्थगित करने का लिया गया है वह बिल्कुल सही है.
लोगों ने फैसले को ठहराया सही
बच्चों के परिजनों का कहना है कि भले ही एग्जाम होने में थोड़ा समय और लग जाये, लेकिन बच्चो की जिंदगी से खिलवाड़ नहीं किया जा सकता है. बच्चे देश का भविष्य हैं ऐसे में उनकी सुरक्षा जरूरी है. उन्होंने कहा कि जिस रफ्तार से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिग का पालन कर पाना मुश्किल है, उन्होंने कहा कि सरकार ने सीबीएसई के 12वीं के एग्जाम स्थगित करने और 10वीं के एग्जाम रद्द करने का फैसला बिल्कुल सही लिया है.
12वीं कक्षा स्थगित